Download the all-new Republic app:

Published 15:34 IST, September 25th 2024

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शीतकालीन कार्य योजना की पेश, वायु प्रदूषण को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की। इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Gopal Rai | Image: ANI

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की। इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, ​​धूल-रोधी अभियान, नए कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल ‘एंटी-स्मॉग गन’ की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं।

शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा, 'इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी।

ड्रोन से होगी वायु प्रदूषण की निगरानी

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन की मदद से की जाएगी। उन्होंने कहा कि छह सदस्यों वाले एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है जो प्रदूषण के स्तर पर निगरानी रखेगा और तदनुसार कार्रवाई करेगा।

राय ने बताया कि इस योजना में 'मोबाइल एंटी-स्मॉग गन' की तैनाती भी शामिल है और इस वर्ष उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'इस वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और अधिसूचना जारी होने के बाद प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो जाएगा। चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) लागू की जाएगी और खुले में कचरा जलाने पर नियंत्रण के लिए 588 टीम बनाई गई हैं।'

मंत्री ने कहा, 'हम घर से काम करने को प्रोत्साहित करेंगे और स्वेच्छा से निजी वाहनों के उपयोग को कम करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो सम-विषम (वाहन योजना) योजना लागू की जाएगी और कृत्रिम वर्षा भी एक विकल्प है जिस पर हम विचार कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: BREAKING: कुशीनगर जाली नोटकांड में कांग्रेस नेता अजय लल्लू भी फंसे

Updated 15:34 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.