Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:21 IST, June 24th 2024

Agniveer Recruitment 2024: UP में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 2 जुलाई तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

Agniveer Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में अग्निवीर भर्ती रैली आज यानि 24 जून से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 2 जुलाई तक चलेगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Indian Army | Image: ADGPI

अगर आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं और देश की रक्षा करने में अपनी भागीदारी निभाने की चाहत रखते हैं, तो आपका सपना हो सकता है पूरा। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अग्निवीर भर्ती रैली स्कीम की शुरू हो गया है। आज से शुरू होने वाली ये रैली डोगरा रेजिमेंटल सेंटर की ओर से आयोजित की गई है। अग्निवीर भर्ती रैली 2 जुलाई 2024 तक चलेगी।

रैली का आयोजन अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड पर किया जा रहा है। रैली में शामिल होने वाले युवाओं का फिजिकल और पीएमटी टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले दौड़ लगानी होगी, इसके बाद अन्य फिजकल जैसे कूद, बीम, जैग, बैलेंस जैसे टेस्ट होंगे। फिजिकल क्वालीफाई करने के बाद सेलेक्टेड उम्मीदवारों का पीएमटी होगा। पीएमटी में शारीरिक माप की जाएगी। पीएमटी में सेलेक्टेड उम्मीदवारों का फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा।

यूपी के इन 13 जिलों में भर्ती प्रक्रिया चलेंगी

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भर्ती रैली की प्रक्रिया चलेगी। इन जिलों में अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीरनगर और सिद्धार्थनगर का नाम शामिल है।

अलग ट्रेड के लिए अलग तारीखों पर होगी भर्ती

24 जून को सभी 13 जिले के (अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली) के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के शामिल होंगे।

25 जून को सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी, 26 जून को अम्बेडकरनगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 28 जून को सुल्तानपुर और प्रयागराज जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 29 जून को प्रतापगढ़ और अमेठी जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 30 जून को अयोध्या और रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी, 1 और 2 जुलाई को मेडिकल होगा।

इसे भी पढ़ें: नोएडा के जेपी विश टाउन की लिफ्ट में फंसी महिलाएं, गेट तोड़कर निकाला गया बाहर; देखें Video

अपडेटेड 19:54 IST, June 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: