Published 20:22 IST, July 25th 2024
FACT CHECK: क्या NTA ने NEET UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है?
शिक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read
NEET UG 2024 Revised Result Fact Check: शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन खबरों को खारिज कर दिया गया है, जिसमें नीट यूजी 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित करने का दावा किया जा रहा था। तमाम रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज यानी 25 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के संशोधित परिणाम घोषित किए गए हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। मंत्रालय ने पुष्टि की कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक अभी भी पहले प्रकाशित परिणामों की ओर ही निर्देशित करता है। मंत्रालय ने बताया, “नीट यूजी (2024) के संशोधित परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। कृपया आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करें।” रिपोर्ट्स में नतीजे घोषित होने का दावा किए जाने के बाद छात्रों को रिजल्ट देखने में समस्याएं आ रही थीं।
संशोधित नतीजे घोषित करने का किया था दावा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को अपना फैसला सुनाते हुए नीट यूजी की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने एनटीए को रिजल्ट नए सिरे से जारी करने का आदेश भी दिया गया था।
इसके बाद आज यानी 25 जुलाई की शाम दावा किया जाने लगा कि एनटीए ने रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। हालांकि जल्द ही नतीजे घोषित होने का अनुमान है।
रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक…
NEET UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट चेक करने के लिए एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
- एनटीए नीट यूजी का अपना संशोधित रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ पर जाना होगा।
- यहां पर आपको NEET-UG revised scorecard लिंक मिल जाएगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज डालें और सबमिट करना होगा।
- आपके सामने नीट यूजी का रिवाइज स्कोर कार्ड आ जाएगा।
- नीट यूजी के रिवाइज स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थीं। एनटीए ने रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था, जिसमें 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल करके टॉप किया था।
Updated 20:22 IST, July 25th 2024