Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:14 IST, May 13th 2024

CBSE 10th 12th Result 2024: जारी हुआ रिजल्ट, मैथ्स-ड्रॉइंग में छात्रों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

CBSE की 10वीं की परीक्षा में 11 हजार से अधिक छात्रों ने मैथ्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं जबकि 12वीं कक्षा में ड्रॉइंग में सबसे ज्यादा नंबर मिले है।

सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट | Image: PTI

CBSE 10th 12th 2024 Result Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा में 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं जबकि 12वीं कक्षा में छात्रों ने सबसे अधिक यह उपलब्धि चित्रकला विषय में हासिल की है। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए।

आंकड़ों के मुताबिक 10वीं कक्षा में 11,253 छात्रों ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके बाद संस्कृत और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का स्थान है जिनमें क्रमश: 6700 और 6,269 विद्यार्थियों ने यह कारनामा कर दिखाया।

इस विषय में मिले सबसे ज्यादा नंबर

इसी प्रकार, 12वीं कक्षा में 10,402 विद्यार्थियों ने चित्रकला में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है इसके बाद रसायन शास्त्र और मनोविज्ञान का स्थान है जिनमें क्रमश: 2,152 और 2,134 विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल की।

सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। पिछले साल की तुलना में 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में 0.48 प्रतिशत का सुधार हुआ है और यह 93.60 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जो पिछले साल की तुलना में 0.65 प्रतिशत अधिक है।ॉ

सीबीएसई में लड़कियों ने मारी बाजी

अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। इन परीक्षाओं में लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुईं। वहीं, 12वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 6.40 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें… नोएडा पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले पुलिस का एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार

अपडेटेड 19:14 IST, May 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: