Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:05 IST, August 7th 2024

पर्यटन से भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी: केंद्रीय मंत्री

Delhi News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में देशभर में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat | Image: ani

New Delhi: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि पर्यटन क्षेत्र भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

शेखावत ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस क्षेत्र में देशभर में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब तक हम इसे 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाने में सफल रहे हैं।’’

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र की समीक्षा करने यहां आए शेखावत ने कहा, ‘‘पर्यटन देश को पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से समृद्ध होने के कारण यात्रा करने के लिए अपने घरों को छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया अध्याय लिखा गया है और इसने दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदल दिया है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उससे दुनिया अचंभित है और अब वह देश को नए सिरे से जानना चाहती है।’’

शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए नए पर्यटन स्थल विकसित करने के वास्ते राज्यों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेंः 15 साल के बाद सत्ता छोड़ने के लिए कैसे तैयार हो गईं शेख हसीना, किसने मनाया? INSIDE STORY

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:05 IST, August 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: