Published 22:01 IST, August 23rd 2024
राज्यों, उद्योग के साथ साथ 1,000 ITI, 5 NSTI को उन्नत करने पर बातचीतः जयंत चौधरी
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमि जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार 1,000 ITI और पांच NSTI के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकारों और उद्योग निकायों से बातचीत कर रही है।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और पांच राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकारों और उद्योग निकायों से बातचीत कर रही है।
एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए चौधरी ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों से बातचीत कर रहे हैं और विभिन्न उद्योग संघों के साथ लगातार बात कर रहे हैं। हम 1,000 आईटीआई और पांच एनएसटीआई को अद्यतन करने के लिए राज्यों के सुझाव लेंगे। यह जरूरी है क्योंकि करीब 15,000 आईटीआई में से 12,000 निजी क्षेत्र के हैं। हम उनके बहुमूल्य सुझावों को शामिल करना चाहते हैं।’’
महाराष्ट्र आईटीआई और एनएसटीआई के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- जयंत
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र आईटीआई और एनएसटीआई के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि राज्य में 4,100 आईटीआई हैं, जो देश में कुल आईटीआई संस्थानों का 10 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, ‘‘कौशल को आकांक्षापूर्ण बनाने की जरूरत है ताकि रोजगार के लिए कौशल चुनने वाले छात्रों को ऐसी सुविधाएं प्रदान की जा सकें।’’
कौशल केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है- जयंत
चौधरी ने कहा कि कौशल केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उद्योगों को भी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए कार्यबल विकास पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं तो उन्हें कार्यबल को कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। इन आईटीआई को प्रासंगिक पाठ्यक्रम के साथ सुधारना हमारी जिम्मेदारी है ताकि हम अपने प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर सकें जो उद्योग की जरूरतों के अनुरूप विश्वस्तरीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।’’
इसे भी पढ़ें: Kolkata: 'मोहल्ले की लड़कियों को छेड़ता, सेक्स एडिक्ट था', दोस्त ने खोला संजय रॉय का काला चिट्ठा
Updated 22:01 IST, August 23rd 2024