Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:09 IST, September 7th 2024

EXPLAINER/ कौशांबी में 'आदमखोर' को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन, यहां जानिए भेड़िया सियार लोमड़ी और कुत्ते में अंतर

बहराइच में भेड़िए के हमले से लोग इतना डर गए हैं कि वो दहशत के मारे ये नहीं देख पा रहे हैं कि उनके ऊपर हमला करने वाला जानवर भेड़िया है या सियार है।

Reported by: Ravindra Singh
यहां जानिए भेड़िया सियार लोमड़ी और कुत्ते में अंतर | Image: Pixabay

Difference Between Wolf Jackal Fox and Dog: उत्तर प्रदेश में बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी सहित कई जिलों में आदमखोर भेड़िए का आतंक छाया है। वहीं गुरुवार (5 सितंबर) को यूपी के कौशांबी जिले में भी भेड़िए के हमले की बात सामने आई। इस हमले के बाद गांव वालों ने लाठी डंडों की मदद से एक जानवर को मार गिराया और पूरे इलाके में शोर हो गया कि भेड़िया मारा गया। वहीं जब वन विभाग की टीम वहां पहु्ंची तो पता चला कि मारा गया जानवर भेड़िया नहीं बल्कि सियार है। दरअसल भेड़िया, सियार, कुत्ता और लोमड़ी ऐसे जानवर हैं जो एक दूसरे से शारीरिक संरचना में काफी ज्यादा मेल खाते हैं।

वहीं बहराइच में भेड़िए के हमले से लोग इतना डर गए हैं कि वो दहशत के मारे ये नहीं देख पा रहे हैं कि उनके ऊपर हमला करने वाला जानवर भेड़िया है या सियार है। एक मामला बहराइच में ऐसा भी आया जिसमें सियार और कुत्तों ने लोगों पर हमला कर दिया और खबर उड़ गयी कि भेड़िए ने एक और शख्स पर हमला बोल दिया। यहां ये गलती सिर्फ इसी वजह से हुई कि लोगों को इन जानवरों के बीच अंतर नहीं मालूम है। इसी वजह से वो कुत्ते और सियार को भी भेड़िया समझकर गच्चा खा गए। आइए हम आज आपको इन जानवरों के बीच का अंतर समझाते हैं ताकि आपको भी इस बात की समझ हो कि सामने दिखाई देने वाला जानवर भेड़िया है, कुत्ता है, सियार है या फिर लोमड़ी है।  

 


भेड़िया

सबसे पहले हम भेड़ियों की बात करेंगे। भेड़िया कैनिडाए फैमिली का सबसे बड़े शरीर वाला जानवर है। नर भेड़िया और मादा भेड़िया साथ-साथ शिकार पर निकलते हैं। इनकी औसत उम्र लगभग 15 साल तक होती है। वहीं बात करें इनके वजन का तो नर भेड़िए का वजन लगभग 45 किलो और मादा भेड़ियों का वजन 35 किलो के आसपास होता है। भेड़िए की लंबाई अगर पूंछ सहित नापी जाए तो ये लगभग 6 फीट लंबे होते हैं। इनके थूथुन बड़े, कान छोटे और पूंछ भी छोटी होती है। ये मांसाहारी होते हैं और बहुत ही चालाक शिकारी होते हैं। भेड़ियों से ही कुत्तों की भी नस्ल निकली है। भेड़िए इंसानों, शेरों और बाघों के अलावा किसी और से नहीं डरते हैं। ये इतने चालाक हैं कि बिना झुंड के किसी पर हमला नहीं करते हैं और अगर शिकार कमजोर जैसे कोई छोटा बच्चा या छोटा जानवर है तो वो अकेले भी हमला कर सकते हैं।

 


सियार

सियार भी भेड़ियों की प्रजाति से ही आते हैं ये भेड़िए के स्वभाव के विपरीत काफी डरपोक होते हैं। इन्हें आम बोलचाल में गीदड़ भी कहा जाता है। सियार की लंबाई भेड़िए की लंबाई की आधी होती है लगभग 3-4 फुट इसका वजन भी भेड़िए के वजन का लगभग आधा होता है यानि कि 15 से 20 किलोग्राम तक। ये स्वभाव से भेड़ियों की तुलना में काफी डरपोक होते हैं। सियारों के दांत भी कैनाइन होते हैं जिससे ये शिकार को दबोच सकें। ये जंगलों, गांव के खेतों और झाड़ियों के अलावा नदियों के किनारे मांदों में रहना पसंद करते हैं। ये जोड़े में रहना पसंद करते हैं। ये छोटे जानवरों और बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं।

 


कुत्ता

कुत्ता एक पालतू जानवर है ये भी भेड़िए के परिवार से आता है ये भेड़ियों के मुकाबले थोड़े छोटे होते हैं कुत्तों का औसत वजह 15 से 25 किलोग्राम तक होता है। ये पालतू होते हैं घरों में पाले जाते हैं वहीं गांव में कुत्ते किसानों के घरों में पाले जाते हैं वो उनकी फसलों की रखवाली भी किया करते हैं। जबकि शहरों में लोग फैशन में कुत्तों को पालते हैं। कुत्ते सियारों से कम डरपोक होते हैं और वक्त आने पर अपने से बड़े जानवर से भी अपनी जान की परवाह किए बिना भिड़ जाते हैं। ये अपने मालिक के वफादार होते हैं। इनकी पूंछ पतली और भेड़ियों से छोटी होती है।

 


लोमड़ी

जैसा कि हम अपने बचपन में कहानियों में पढ़ते आए हैं कि लोमड़ी एक बहुत ही चालाक जानवर है। ये वास्तव में बिलकुल अक्षरशः सही है। हम लोगों की तुलना लोमड़ी की चालाकी से करते हैं। आप को ये जानकर हैरानी होगी कि लोमड़ियों की कुल 37 प्रजातियां अस्तित्व में हैं। साइज में ये बिल्ली से थोड़ी बड़ी होती हैं। इनका थूथुन लंबा और बारीक होता है। इनके शरीर पर बाल पाए जाते हैं और एक सुंदर सी घने बालों वाली इनकी पूंछ होती है। नर लोमड़ी को रेनार्ड और मादा लोमड़ी को विक्सेन कहते हैं। ये समतापी होती हैं और किसी भी तापमान में खुद को ढालने की क्षमता रखती हैं। भोजन में ये शाकाहार और मांसाहार दोनों पसंद करती हैं। इनकी औसत उम्र 12 से 15 साल होती है।

 

यह भी पढ़ेंः 'बहराइच सीतापुर के बाद अब शाहजहांपुर...', आदमखोरों का बच्चों पर हमला

अपडेटेड 12:09 IST, September 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: