Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:28 IST, October 30th 2024

अभिनव अरोड़ा को सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी? पुलिस ने बताई सच्चाई

बाल संत और 'रील बनाने वाले बाबा' के नाम से पॉपुलर अभिनव अरोड़ा को धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Reported by: Priyanka Yadav
Abhinav Arora | Image: X

Abhinav Arora: बाल संत और 'रील बनाने वाले बाबा' के नाम से पॉपुलर अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) इन दिनों छाए हुए हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Ramanandacharya) को अभिनव का बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्हें स्टेज से नीचे उतारने का आदेश दे दिया गया। इसका वीडियो भी खूब वायरल (Video Viral) हो हुआ। इस बीच अब उन्हें कथित धमकी मिलने की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। इस बीच जानकारी है कि पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

दरअसल, अभिनव अरोड़ा और उनके परिवार ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। उनके पास धमकी भरे कई कॉल आ चुके हैं। अब इस मामले पर मथुरा के सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभिनव अरोड़ा के परिवार ने अवगत कराया कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई है जो खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बता रहे हैं।

अभिनव अरोड़ा को धमकी भरा कॉल

अभिनव अरोड़ा को कथित धमकी भरे कॉल पर सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने बताया, 'बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार के कुछ लोग कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र के थाना कोतवाली में रहते हैं। उनके परिवार ने शाम को अवगत कराया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई है जो खुद को बिश्नोई गैंग से जु़ड़ा बता रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। अभिनव को जिस नंबर से कॉल आई उसकी जांच की जा रही है।'

अभिनव की मां ने किया धमकी मिलने का दावा

वहीं इससे एक दिन पहले अभिनव अरोड़ा की मां ने भी दावा किया था कि उनके बेटे अभिनव अरोड़ा को जान से मारने के धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। अभिनव ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जिसके लिए हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमें कॉल करके हमारे बेटे को मारने और काटने जैसी धमकी दी जा रही है। इसके अलावा बहुत अपशब्द भी बोले जा रहे हैं।

ट्रोलिंग से परेशान बाल संत पहुंचे कोर्ट

बता दें कि इससे पहले लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान 10 साल के अभिनव अरोड़ा और उनके परिजन सोमवार, 28 अक्टूबर को मथुरा कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। उनका कहना था कि वह ऐसा करना नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरन उन्हें कोर्ट का रुख करना पड़ा।

अभिनव के मुताबिक उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। उनके पेरेंट्स को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकीृ भक्ति पर भी सवाल उठ रहे है। अभिनव ने कहा, ‘मेरी भक्ति को नकली बताया जा रहा है, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।’

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। धमकी भरे कॉल के नंबरों की जांच की जा रही है। वहीं मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस एमएमएस भेजने वाले की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: J&K: दिवाली से पहले मातम, किश्तवाड़ में आधा दर्जन घर-दुकानों में लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक

 

Updated 08:57 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.