Download the all-new Republic app:

Published 23:26 IST, November 25th 2024

अर्नब गोस्वामी से बोले धीरेंद्र शास्त्री- 'हमें कट्टर हिंदू चाहिए,' कन्वर्टेड मुसलमानों को दिया ऑफर

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' पर कहा कि हमें डरपोक हिंदू नहीं चाहिए, हमें कट्टर हिंदू चाहिए, जिसमें अपनी बात रखने का दम हो।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री | Image: Republic
Advertisement

Hindu Ekta Pad Yatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर से शुरू हुई बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंच गई है। सोमवार को पदयात्रा में अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हुई। रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से खास बात करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल हिंसा पर कहा कि देश में हिन्दू-मुसलमान नहीं होना चाहिए। किसी को भी कानून और संविधान हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जिन लोगों के हाथों में पत्थर थे उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

संभल हिंसा में राजनीति पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम जो कर रहे हैं, हम सड़क पर इसलिए निकले हैं, जिससे भेदभाव दूर हो। इस देश में हिंदू-मुसलमान ना हो हमारा उद्देश्य ये ही है। पदयात्रा में संजय दत्त के शामिल होने, संजय पर बम धमाकों में शामिल होने के आरोप और बॉलीवुड के हिंदू विरोधी फिल्म बनाने पर बाबा बागेश्वर से जब सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि संजय हमारे परिवार की तरह हैं। व्यक्ति कोई भी हो, भूल होती हैं। उस गलती के कारण वो जेल भी गए। हमारा उद्देश्य दिशा हीन को दिशा देना है। अगर बॉलीवुड के लोग अब वर्तमान में हिन्दुत्व का प्रचार करते हैं, तो ये वर्तमान के समय का प्रभाव है। आप जैसे पत्रकार जो सत्य बोलते हैं, उसका प्रभाव है। इस देश में अब आप बड़े बदलाव देखेंगे। जो राम को काल्पनिक बताते थे, वो राम को माला डालते दिखेंगे।

Advertisement

'हम इनका ब्रेन वाश करना चाहते हैं'

पालघर में साधुओं की हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी और अब सनातन के गान पर जब सवाल पूछा तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब हवा सनातन की चल रही है, सब सनातनवादी बनेंगे। हम इनका ऐसा ब्रेन वाश करना चाहता है जिससे कल ये ना बदल जाएं। हम देश में हिन्दू एकता करना चाहते हैं, ताकि कल ये गिरगिट की तरह रंग ना बदल दें। उन्होंने कहा कि संजय दत्त हमारे बहुत प्रिय हैं। बागेश्वर धाम के प्रति उनका अपार स्नेह है।

कन्वर्टेड मुसलमानों को ऑफर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 'अब हवा सनातन की चल रही है। सब बोलेंगे और राष्ट्रवादी बनेंगे, हम देश में ऐसा माहौल चाहते हैं कि ये तभी बदले नहीं। इसीलिए हम हिंदू एकता चाहते है। बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान राम ने विभीषण को स्वीकार किया था। हम भी स्वीकार कर सकते हैं और हम तो आपके चैनल के माध्यम से इस देश के कन्वर्टेड मुसलमानों को भी बुला रहे है।'

Advertisement

'हमें कट्टर हिंदू चाहिए'

सनातन बोर्ड के गठन की मांग पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दंगे की बात नहीं करनी चाहिए, कम से कम कानून का सम्मान करना चाहिए। वक्फ बोर्ड के अधिकार अगर नहीं हटते हैं, तो निश्चित रूप से सनातन बोर्ड बनेगा, हमने इसके लिए कमर कस ली है। हम सनातन के सिपाही हैं, किसी पार्टी के नहीं हैं। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि हमें डरपोक हिंदू नहीं चाहिए, हमें कायर हिंदू नहीं चाहिए, हमें वो हिंदू नहीं चाहिए जो राम चरित्रमानस को जला दिया और तुम चुप बैठे हो। हमें कट्टर हिंदू चाहिए, जिसमें अपनी बात रखने का दम हो।

उन्होंने कहा कि जैसे इस्लाम धर्म में शुक्रवार को इकट्ठा होते हैं। तुम भी मंगलवार और शनिवार को इकट्ठा हों। हिन्दुत्व के लिए जो कार्य करे, उसके साथ हमें खड़े होना है। जब तक जीएंगे रुक-रुक कर पदयात्रा करेंगे। हिन्दुओं को भेदभाव, छुआछूत मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। हम जातियों में बटेंगे, तो निश्चित रूप से कटेंगे। चीन काटेगा, पाकिस्तान काटेगा, बांग्लादेश काटेगा। एकता में ही देश का भला है, हिन्दुओं को एक होना पड़ेगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: गले में रुद्राक्ष, हर-हर महादेव का उद्घोष... धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में संजय दत्त का नया अवतार

यहां देखें पूरा इंटरव्यू- 

Advertisement

23:19 IST, November 25th 2024