Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:37 IST, December 2nd 2024

'इंदिरा को भूना, अब बागेश्वर की उल्टी गिनती...', धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी से हड़कंप

Baba Bageshwar News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंजाब के कट्टरपंथी सिख बरजिंदर परवाना ने दी है।

Reported by: Digital Desk
धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी | Image: ANI

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरे मंच से पंजाब के कट्टरपंथी सिख बरजिंदर परवाना ने दी है। सामने आए वीडियो में बरजिंदर परवाना खुलेआम बाबा बागेश्वर को धमकी देते हुए कह रहा कि नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बरजिंदर परवाना धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती दे रहा है।

परवाना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती पंजाब के कपूरथला जिले से दी है। यहां कादराबाद गांव में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। इसी समागम में भरे मंच से कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर के पीठाधीश्वर को धमकी दी है। वायरल वीडियो में परवाना को कहते सुना जा सकता है कि 'बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर साहिब है, वहां पूजा करेंगे और मंदिर मनाएंगे।

'हमने इंदिरा गांधी को मारा'

बरजिंदर परवाना आगे कहता है- ‘मैं कहता हूं आओ, लेकिन एक बात याद रखना। यहां हमने तुम्हारी मां इंदिरा गांधी को मारा, उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून-भून कर मार दिया। बेअंत को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया।’

'बागेश्वर बाबा की उल्टी गिनती शुरू...'

बरजिंदर परवाना धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देते हुए कहता है- बागेश्वर वाले बाबा, आज नोट कर लेना। आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझसे भी टकराएंगे और चाहे जैसे मर्जी, तुझे भी मारेंगे जरूर। तू आ तो सही, हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर आकर दिखाए। मैं अपने बाप का बेटा नहीं। अमृतसर छोड़ तू पंजाब में आकर दिखा।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए। अब तो जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था, ना कि पंजाब के गोल्डन टेंपल के लिए। सिख कट्‌टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे गोल्डन टेंपल के लिए समझ लिया।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र CM के नाम पर अंतिम मुहर के लिए एक्शन में BJP, पर्यवेक्षक नियुक्त; बैठक की तारीख आई सामने

Updated 18:37 IST, December 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.