पब्लिश्ड 18:45 IST, November 16th 2024
'बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…,' सनातन धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर की हुंकार
सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'बहुत सह लिया... अब नहीं सहेंगे, हिंदू अपना हक लेके रहेंगे। अब हम बटेंगे नहीं, तो कटेंगे भी नहीं।
- भारत
- 2 min read
Sanatan Dharam Sansad: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग तेज करदी है। शनिवार को दिल्ली में सनातन धर्म संसद बुलाई गई। जिसमें देवकीनंदन ठाकुर और साध्वी ऋतंभरा समेत देश के कई बड़े साधु, संत और महात्मा शामिल हुए। इस धर्म संसद में मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, राहुल गांधी और जेपी नड्डा समेत देश के कई नेताओं को आमंत्रित किया था। देवकीनंदन ठाकुर ने सभी सनातनियों से एकजुट रहने का आह्वान किया है।
सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘बहुत सह लिया... अब नहीं सहेंगे, हिंदू अपना हक लेके रहेंगे। अब हम बटेंगे नहीं, तो कटेंगे भी नहीं। सब मुझसे पूछ रहे हैं कि सनातन बोर्ड की जरूरत क्यों है। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु की चर्बी मिलाने की बात सामने आई है। मैं सनातनियों से पूछना चाहता हूं कि क्या वो पशु की चर्बी से मिले प्रसाद को खाना चाहते हैं? इसी से बचने के लिए सनातनी बोर्ड की जरूरत है।’
धर्म परिवर्तन रोकने का ऐलान
देवकीनंदन ठाकुर ने मंदिर में व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को लेकर कहा कि एक सरकारी अधिकारी हमारे मंदिरों की व्यवस्था कैसे देख सकता है? जिसे हमारे धर्म का 'क ख ग' नहीं पता, वो व्यवस्था कैसे देख सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होने पर हमारे गुरुकुल परंपरा को जागृत किया जाएगा, बोर्ड के जरिए गौशालाएं बनाई जाएंगी। जिनका धर्म परिवर्तन हो रहा है उन्हें सनातन बोर्ड के जरिए आर्थिक मदद करके धर्म परिवर्तन को रोकना है।
'जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया'
सनातन धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन में अलावा श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी जिक्र किया। उन्होंने ये भी कहा कि 'जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे कन्हैया दबे हैं'। उन्होंने कहा कि कन्हैया जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं, अगर जमीर है तो जामा मस्जिद की सीढ़ियों से कन्हैया को लाकर मथुरा में ठाकुर जी का भव्य मंदिर बनवाना है।'
अपडेटेड 19:05 IST, November 16th 2024