पब्लिश्ड 14:19 IST, January 2nd 2025
उस टाइम मन नहीं था...पुनीत को पत्नी मनिका ने दी थी गंदी गालियां; दिल्ली खुदकुशी में रात 3 बजे वाले कॉल का सच आया सामने
खुदकुशी से ठीक पहले पुनीत ने रात 3 बजे मनिका से फोन पर बात की जिसका ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में प्रॉपर्टी, गाली, तलाक और बिगड़ते रिश्तों का जिक्र है।
- भारत
- 4 min read
Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर रेस्टोरेंट करोबारी पुनीत खुराना ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले पुनीत ने AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही 54 मिनट का वीडियो भी बनाया और पत्नी मनिका जगदीश पहवा पर गंभीर आरोप लगाए। इस बीच खुदकुशी से ठीक पहले पुनीत ने रात 3 बजे मनिका से फोन पर बात की जिसका ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में प्रॉपर्टी, गाली, तलाक और बिगड़ते रिश्तों का जिक्र है।
इतना ही नहीं, ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि मनिका किस तरह पुनीत को बेइज्जत कर रही थी। 16 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर भी झगड़ा हुआ। मनिका पुनीत खुराना को गाली भी दे रही है।
दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश
पुनीत- अब क्या चाहिए ये बता दो सिर्फ, बाकी जो मर्जी करना है करो, कोई दिक्कत नहीं है।
मनिका- पहले तो धमकी दो, सुसाइड कर लूंगा, घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस ले लूंगा पूरा, ये कर लूंगा, वो कर लूंगा, शक्ल नहीं दिखाऊंगा, ये सब करो.
पुनीत- चलो कोई बात नहीं, अब इन बातों का मतलब नहीं
मनिका- ये सब सिर्फ आप करते थे सर
पुनीत- जब एक बार हम किसी चीज पर राजी हो गए हैं
मनिका- मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है। तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा? इस बीच मनिका पुनीत को गंदी-गंदी गालियां भी दे रही है।
पुनीत: ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?
मनिका- तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा… सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे… ।
पुनीत- उस दिन कोर्ट में क्यों नहीं मार लिया चाटा।
मनिका- उस टाइम मन नहीं था अपने हाथ गंदा करने का। शरीर तो गंदा कर ही चुकी थी।
पुनीत- मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो।
मनिका- तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे। क्यों मिलते थे।
पुनीत और मनिका के बीच तीसरे की एंट्री?
जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच रिश्ते शादी के डेढ़ साल बाद ही बिगड़ गए थे। पुनीत और मनिका के बीच हुई बातचीत में पुनीत द्वारा कहा गया कि ‘ मेरा किसी से चक्कर नहीं है। एक ओर मनिका ये भी कहती दिख रहीं हैं कि ‘मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो। इससे प्रतीत होता है कि पुनीत और मनिका के रिश्ते खराब होने में कोई तीसरा भी था। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।
मनिका भी थी रेस्टोरेंट में पुनीत की बिजनेस पार्टनर
पुनीत खुराना ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड की थी। परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी। पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था दोनों उसमे पार्टनर थे। पुनीत के परिवार के आरोप है कि पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है। इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे। परिवार के मुताबिक, कॉल की रिकार्डिंग पत्नी ने करके किसी रिश्तेदार को भेजी थी।
मनिका ने रखी थीं पांच मागें
परिजनों का आरोप है कि पुनीत की पत्नी ने उसके सामने 70 हजार रुपये हर माह देने, वकील की फीस का भुगतान करने सहित पांच मांगें रखी थीं। आरोप है कि वह उसे और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी। पुनीत की बहन रीना का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ही भाभी झगड़ा करने लगी थी। हालात इतने खराब हो गए थे कि भाई अलग से किराये पर मकान लेकर रहने लगे थे। कभी-कभार ही घर पर किसी तरह से मिलने आते थे।
8 साल पहले हुई थी शादी, कोई बच्चा भी नहीं
पुनीत खुराना की 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया। 8 साल की शादी में पुनीत और मनिका का कोई बच्चा नहीं था।
अपडेटेड 14:19 IST, January 2nd 2025