Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:01 IST, November 28th 2024

BIG BREAKING: दिल्ली ब्लास्ट के बाद आसमान में धुएं का गुबार, एक घायल; देखिए घटनास्थल का पहला VIDEO

दिल्ली के प्रशांत विहार विहार स्थित बंसी स्‍वीट्स के पास हुए धमाके की जांच पुलिस कर रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava

दिल्ली के प्रशांत विहार विहार स्थित बंसी स्‍वीट्स के पास हुए धमाके की जांच पुलिस कर रही है। खास बात ये है कि जिस जगह पर धमाका हुआ है उससे कुछ कदम पर एक स्‍कूल भी है। दिल्ली पुलिस की मानें तो ये धमाका ठीक वैसा ही था जैसे कुछ दिनों पहले रोहिणी के CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था। अब घटना स्‍थल का वीडियो सामने आया है। धमाके के बाद आसमान में धुएं कर गुबार दिखा।

पुलिस का कहना है कि धमाका लो इंटेनसिटी का था। इसमें एक व्‍यक्ति घायल हुआ है। मौके पर सफेद पाउडर मिला है। हालांकि अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।  लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इस धमाके से जुड़ी तमाम जानकारी बेहद शुरुआती है, थोड़ी वक्त में धमाके से जुड़ी और चीजें साफ हो जाएगी। जिसका इंतजार किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि ये धमाका किस वजह से हुआ। पुलिस मौके पर मौजूद है।

अक्टूबर में भी हुआ था बम धमाका

गौरतलब है कि दिल्ली में अक्टूबर के आखिर में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक धमाका हुआ था। हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन इस घटना ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। सुबह 7 बजकर 50 मिनट में हुए इस धमाके से एक कार को नुकसान पहुंचा था।

इस धमाके का सीसीटीवी विजुअल ही डराने के लिए काफी था। एनआईए ने इस धमाके की जांच शुरू की थी। बताया गया कि इस धमाके के इस्तेमाल में सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस मामले के पीछे कौन था अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

दिल्ली को निशाने बनाने की साजिश

इन दो धमाकों ने ये तो साफ कर दिया है कि राजधानी दिल्ली के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है। दिल्ली पहले भी आतंकियों के निशाने पर रही है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों इन धमाकों को हल्के में नहीं ले रही है।

इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश

Updated 15:01 IST, November 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.