पब्लिश्ड 19:00 IST, May 3rd 2024

अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, तेलंगाना से अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Amit Shah Deepfake Video Case: अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है।

Arun Reddy arrested from Telangana
तेलंगाना से अरुण रेड्डी गिरफ्तार | Image: X/spirit of congress

Amit Shah Deepfake Video Case: अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मुताबिक अरुण रेड्डी spirit of congress नाम से एक्स पर अकाउंट चल रहा था। आपको बता दें कि अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है।

तेलंगाना के IP एड्रेस से किया गया था पोस्‍ट

इससे पहले IFSO जांच में ये बात सामने आई थी कि एडिटेड वीडियो सबसे पहले तेलंगाना के आईपी एड्रेस से पोस्‍ट किया गया था। इस पूरे मामले में दिल्‍ली पुलिस साइबर सेल ने तेलंगाना से जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ भी करगी। इसके अलावा दिल्‍ली साइबर सेल चारों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्‍ली ला सकती है।

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के चार सदस्यों को बुधवार को आईएफएसओ के कार्यालय में पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें आईओ (जांच अधिकारी) के समक्ष पेश होने के लिए फिर से कहेंगे क्योंकि वे बुधवार को नहीं आए।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के चार सदस्यों - शिवकुमार अंबाला, अस्मा तसलीम, सतीश मन्ने और नवीन पेटम को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 91 और 160 के तहत समन जारी किए गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत नोटिस दिया जाता है, तो वह व्यक्ति या तो जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो सकता है या अपना कानूनी प्रतिनिधि भेज सकता है। बुधवार को रेड्डी के अधिवक्ता जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ या इसे पोस्ट करने से कोई लेना-देना नहीं है।

22 लोगों को भेजा गया है नोटिस

पुलिस के अनुसार झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 22 लोगों को मामले के संबंध में नोटिस जारी किया गया है और उन्हें बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शाह के फर्जी वीडियो को लेकर ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर’ (आई4सी) की शिकायत पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, जनसभा के दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फेंके जूते, VIDEO

अपडेटेड 19:23 IST, May 3rd 2024

Recommended