Published 20:15 IST, July 27th 2024
'मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी...', UP DGP प्रशांत कुमार की जगदीप धनखड़ ने DU में की तारीफ, VIDEO
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "अमिताभ बच्चन का डॉयलाग है, मूंछें हों, तो नत्थू लाल जैसी। इस मामले में UP के DGP प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी।"
- भारत
- 3 min read
Jagdeep Dhankhar On UP DGP Prashant Kumar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की मूंछों की जमकर तारीफ की है। जैसे ही उपराष्ट्रपति ने यूपी के डीजीपी की मूंछों की तारफ की पूरा हॉल ठहाकों से गूंज गया। दरअसल शुक्रवार (26 जुलाई) को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज का स्थापना दिवस था। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने छात्रों को संबोधित किया था। ये हंसराज कॉलेज का 77वां स्थापना दिवस था जिस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन के दौरान यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ करते हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का एक डॉयलॉग याद दिलाया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह में मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन की अभिनित फिल्म 'शराबी' के डॉयलॉग की याद दिलाते हुए कहा, "अमिताभ बच्चन का एक डॉयलाग है कि मूंछें हों, तो नत्थू लाल जैसी। इस मामले में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है।" धनखड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जिनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है। ऐसे में इतने बड़े राज्य की कमान संभालना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है। यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। उसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है। ऐसे राज्य की मुखिया की कमान संभालना चुनौती पूर्ण है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
हंसराज कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपनी तारीफ किए जाने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद दिया। वहीं इस वीडियो की क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 1 जनवरी 2024 से उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कार्यभार संभाला है। जब प्रशांत कुमार आईपीएस चुने गए थे तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था लेकिन उन्होंने 4 बाद ही यूपी कैडर में अपनी वापसी की। प्रशांत बहुत ही बहादुर और निडर ऑफिसर हैं वो तीन बार पुलिस मेडल का खिताब जीत चुके हैं। साल 2020 और 2021 में भी उन्हें वीरता पुरस्कार मिले थे।
शिक्षा समानता लाती हैः उपराष्ट्रपति
जगदीप धनखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान को पारंपरिक भारतीय मूल्यों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे उपराष्ट्रपति ने कहा, 'शिक्षा सबसे प्रभावशाली परिवर्तनकारी व्यवस्था है जो समानता लाता है तथा असमानताओं को रोकता एवं मिटाता है।' उन्होंने कहा, 'शिक्षा पर ध्यान देना मानव विकास के लिए मौलिक है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उपहार न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को बदलता है।' संसद में व्यवधान के कथित रूप से औजार बनाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने युवाओं से इन गतिविधियों पर ध्यान देने, अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने तथा सत्य और राष्ट्रवाद का साथ देने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ेंः
Updated 20:15 IST, July 27th 2024