Download the all-new Republic app:

Published 13:44 IST, December 9th 2024

Noida Airport Trial Run: जेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल रन शुरू, IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल; VIDEO

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार, 9 दिसंबर को ट्रॉयल रन शुरू हुआ। IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल रही।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


Noida Airport पर IndiGo विमान की पहली लैंडिंग | Image: Republic

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार, 9 दिसंबर को ट्रॉयल रन शुरू हुआ। IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल रही। एयरपोर्ट के रनवे पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड की। यह ट्रायल प्रक्रिया 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। एयरपोर्ट पर विमान का शानदार स्वागत भी हुआ। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी। जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार, 12 दिसंबर को पहली फ्लाइट ट्रायल के तहत उतरी। जेवर एयरपोर्ट पर IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल रही। 

जेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल रन शुरू

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में एयरपोर्ट के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले सोमवार को ट्रायल रन किया। एयरपोर्ट के रनवे पर IndiGo इंडिगो विमान को उतारा गया।  दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछारों से विमान का स्वागत किया। रनवे पर  विमान ने कई चक्कर लगाए।

 IndiGo विमान की पहली लैंडिंग

इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। एयरपोर्ट के 3900 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रनवे पर जब इंडिगो विमान उतरा तो इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में वाणिज्यिक फ्लाइट का संचालन होने की संभावना है।

DGCA की ओर से मिलेगा लाइसेंस

परीक्षण पूरा होने के बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार होगा। इससे हवाई अड्डे पर स्थापित ‘इंस्ट्रूमेंट लाइटिंग सिस्टम’ की जांच के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक विमान ‘बीच किंग एयर 360 ईआर’ ने परिसर के ऊपर से उड़ान भरी थी।


यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली से शिलांग जा रहा विमान पक्षी से टकराया

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 14:25 IST, December 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.