पब्लिश्ड 12:30 IST, November 2nd 2024
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, जानिए आज कहां कितना है AQI?
Delhi Pollution: पिछले 3 सालों में पहली बार ऐसा हुआ, जब दिवाली पर आतिशबाजी के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
- भारत
- 2 min read
Delhi News: हर साल दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर को लेकर खूब चर्चाएं होती है। इस साल भी कुछ ऐसी ही हो रहा है। हालांकि इस बार दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण में गिरावट देखी जा रही है।
वैसे तो दिल्ली की हवा अब भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। हालांकि प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। पिछले 3 सालों में पहली बार ऐसा हुआ, जब दिवाली पर आतिशबाजी के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
प्रदूषण से मिली मामूली राहत
SAFAR के अनुसार, शनिवार (2 नवंबर) सुबह दिल्ली में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है और 7 बजे AQI 296 दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में हवा 'खराब' से लेकर 'बहुत खराब' बनी हुई है।
आज कहां कितना है AQI...?
आनंद विहार में आज सुबह AQI लेवल 383 दर्ज किया गया। दूसरे इलाकों की बात करें तो अशोक विहार में AQI 331, बवाना में 319, बुराड़ी में 318, अलीपुर में 301, द्वारका में 310, IGI एयरपोर्ट में 342, जहांगीरपुरी में 311, आर के पुरम में 346, रोहिणी में 311, सोनिया विहार में 328 और वजीरपुर में 325 दर्ज हुआ।
गौरतलब है कि दिवाली से पहली दिल्ली में पिछले कई सालों से प्रदूषण के स्तर को लेकर खूब चर्चाएं होने लगती हैं। प्रदूषण के बढ़ते ही दिवाली के पहले ही पटाखों पर बैन लग जाता है। बावजूद इसके आतिशबाजी होती है। ऐसा ही कुछ कहानी इस साल भी रही।
दिवाली के बाद आई कमी
दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवाओं में जहर घुल गया था। कई जगहों पर AQI 400 से लेकर 450 तक पहुंचने लगा। दिवाली के बाद संकट और गहराने की आशंका थीं। प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में पटाखे फोड़े गए... लेकिन इस साल दिवाली के बाद प्रदूषण में कमी देखने को मिली है।
दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली का AQI 362 था। जबकि इससे पहले दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर की सुबह भी दिल्ली में AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में था। इस दौरान कई जगहों पर AQI 400 के पार भी दर्ज हुआ था। गुरुवार यानी को आनंद विहार में AQI का लेवल 418 तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से लड़ो, पटाखों से नहीं... दिवाली के बाद दिल्ली के AQI पर कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर तंज
अपडेटेड 12:30 IST, November 2nd 2024