Published 14:40 IST, October 19th 2024
Noida News: होटल से लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद, संचालक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने सेक्टर 12 स्थित एक होटल में शनिवार को छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए और इस मामले में होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा में पुलिस ने सेक्टर 12 स्थित एक होटल में शनिवार को छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए और इस मामले में होटल संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 12 स्थित एक होटल में कुछ लोग ठहरे हैं जिनके पास अवैध पटाखे हैं और वे दीपावली के अवसर पर इन्हें बेचने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां छापा मारा तथा मौके से अभिनव, अमन तथा केशव नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पांच बोरों में भरे हुए लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद हुए। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि होटल के अधिकारी अमित को इस संबंध में पूरी जानकारी थी जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Updated 14:40 IST, October 19th 2024