Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:34 IST, August 2nd 2024

दिल्ली आशा किरण होम में 14 की मौत पर एक्शन में LG, कहा- एक सप्ताह में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई हो

Delhi Asha Shelter Home: दिल्ली आशा किरण होम में 14 मौतों पर अब दिल्ली के LG भी एक्शन मोड में आ गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Delhi LG VK Saxena reportedly ordered registration of an FIR against an IAS officer | Image: PTI/ File Photo

Delhi Asha Shelter Home: दिल्ली आशा किरण होम में 14 मौतों पर अब दिल्ली के LG भी एक्शन मोड में आ गए हैं। आशा किरण में हुए इस मामले को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गंभीरता से लिया है, और कहा है कि संबंधित अधिकारियों की ओर से आपराधिक लापरवाही हुई है।

LG ने इस बात से निराशा जाहिर कि है कि ये सभी लोग, जो गंभीर दिमागी विकलांगता से पीड़ित थे, जाहिर तौर पर खराब चिकित्सा सुविधाओं, अपर्याप्त पोषण और खराब पानी की आपूर्ति के कारण अपनी जान गंवा बैठे है।

इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अनुचित

एलजी की तरफ से ये भी कहा गया है कि संवेदनशीलता की कमी इन लोगों के खिलाफ आपराधिक गतिविधि है। ये लोग सरकार के जिम्मे थे और इनके साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अनुचित है।

एलजी का कहना है कि जीएनसीटीडी द्वारा चलाए जा रहे सभी शेल्टर होम की स्थिति पर एक व्यापक जांच की जाए, जिसमें आशा किरण होम में हुई मौतों की जांच भी शामिल है और एक रिपोर्ट में, अन्य बातों के अलावा, एक सप्ताह के भीतर जिम्मेदारी तय की जाए और यहां के व्यवस्थापक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए।

आतिशी ने दिए हैं जांच के आदेश

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आतिशी ने राजस्व विभाग को मौतों की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 14 मौतों में 13 बच्चे हैं और 1 महिला है। 1 महीने के अंदर मौत होना बहुत सीरियस मैटर है। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की डेड लाइन दी गई है। अगर किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आई तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर कोई भी मौत लापरवाही की वजह से हुई है तो किसी भी ऑफिसर को छोड़ा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि आशा किरण मानसिक रूप से विकलांगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सुविधा है और ये समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है। यह विभाग वर्तमान में बिना मुखिया के संचालित हो रहा है, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं, ने राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद किसी भी मंत्री को विभाग का प्रभार नहीं सौंपा है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: किचन में गंदा पानी, टॉयलेट्स नहीं...NCW चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने बताया आशा शेल्टर होम का हाल

Updated 17:34 IST, August 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.