Published 21:11 IST, July 29th 2024
दिल्ली कोचिंग हादसे में गृह मंत्रालय का एक्शन तेज, बनाई कमेटी; 30 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ( MHA) द्वारा गठित की गई इस कमेटी में एमएचए के अलावा सचिव, दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी शामिल रहेंगे।
Advertisement
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) की राव आईएएस कोचिंग सेंटर (IAS Coaching Center) के बेसमेंट की लाइब्रेरी (Library) में शनिवार (27 जुलाई) को हुए हादसे को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने एक्शन तेज कर दिए हैं। इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए अब गृह मंत्रालय ने एक कमेटी (Committee) का गठन किया है। यह कमेटी बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले 3 छात्रों की मौत के हादसे जांच के कारणों का पता लगाएगी। इस हादसे में कौन लोग जिम्मेदार हैं उनकी जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों के लिए उचित सिफारिश करेगी।
गृह मंत्रालय ( MHA) द्वारा गठित की गई इस कमेटी (Committee) में एमएचए (MHA) के अलावा सचिव (Secretary), दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव (Home Secretary of Delhi Government), दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (Special Commissioner of Delhi Police), फायर एडवाइजर के अलावा गृह मंत्रालय के एक सचिव सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। ये लोग संयोजक के तौर पर मिलकर टीम के साथ काम करेंगे जो इस हादसे की जांच करेंगे।
Advertisement
MHA has constituted a committee to inquire into the unfortunate incident at a coaching centre in old Rajinder Nagar in New Delhi. The committee will inquire into the reasons, fix responsibility, suggest measures and recommend policy changes. (1/2)@HMOIndia @PIB_India
Advertisement
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs)
Advertisement
AAP पर कांग्रेस का हमला
कोचिंग के बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद दिल्ली में भी सियासी पारा हाई है। इस मामले पर कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ओल्ड राजेंद्र नगर में वहां पहुंचे थे जहां ये दर्दनाक घटना घटी थीं। कांग्रेस नेता के यहां पहुंचने पर कई छात्रों ने उनका विरोध किया वो इस दौरान 'गो बैक' के नारे लगाने लगे। वहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता घटनास्थल पर कुछ लोगों से बातचीत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान उनके पीछे लग रहे 'गो बैक' के नारे लगाए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा? जानिए यहां
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से हुई 3 बच्चों की मौत ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। इस घटना के बाद पूरे देश में सियासी पारा हाई है। वहीं हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।
Advertisement
21:01 IST, July 29th 2024