Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:49 IST, September 2nd 2024

'हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है', अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED तो भड़क गए AAP सांसद संजय सिंह

अमानतुल्लाह खान मामले में संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही है।

Reported by: Digital Desk
अमानतुल्लाह खान के घर ईडी के छापे पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया। | Image: PTI/ANI

MLA Amanatullah Khan Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है। AAP विधायक ने खुद इसकी जानकारी दी और दावा किया कि ED के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के ओखला स्थित उनके घर पहुंचे हैं। एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह कह रहे हैं कि इससे मनोबल टूटने वाला नहीं है।

अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह कहते हैं कि भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो, बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई।

ED जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ- संजय सिंह

संजय सिंह का कहना है, '2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई।'

AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि आपकी (ईडी) जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ। पहले भी एक बार उनके (अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही है।

हम झुकने वाले नहीं हैं और हम टूटने वाले नहीं हैं- अमानतुल्लाह

इसके पहले AAP विधायक ने खुद बनाए एक वीडियो में कहा कि जांच एजेंसी पिछले 2 सालों से उन्हें लगातार परेशान कर रही है। अमानतुल्लाह खान ने कहा, 'सुबह के 7 बजे हैं और ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने आई है। मेरी सास को कैंसर है और वो इस समय मेरे घर पर हैं। मैंने उन्हें पत्र लिखा है और मैंने उनके हर नोटिस का जवाब भी दिया है। ये लोग पिछले दो सालों से मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य हमारी पार्टी को तोड़ना है। हम झुकने वाले नहीं हैं और हम टूटने वाले नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिस तरह से हमें पहले कोर्ट से न्याय मिला था, इस बार भी हमें न्याय मिलेगा। ये एक ऐसा मामला है जो पूरी तरह से फर्जी है।

यह भी पढ़ें: आज से बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, पेश होगा ये विधेयक; बीजेपी का समर्थन

Updated 09:49 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.