Published 23:46 IST, November 11th 2024
Delhi Metro: DMRC ने शुरू की बाइक टैक्सी सेवा, ऐप से डायरेक्ट होगी बुक; महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा
एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Advertisement
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
यह सुविधा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशन - द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर उपलब्ध कराई गई है।
Advertisement
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है।
बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:46 IST, November 11th 2024