Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:54 IST, December 25th 2024

Delhi Pollution: प्रदूषण ने किया दिल्लीवालों का बुरा हाल, सरकार को मिली 84 हजार शिकायतें

दिल्ली सरकार को इस वर्ष अब तक ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’ के माध्यम से प्रदूषण से संबंधित 84,765 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) वह नागरिक एजेंसी हैं जो अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर रही है।

दिल्ली पॉल्यूशन | Image: PTI

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार को इस वर्ष अब तक ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’ के माध्यम से प्रदूषण से संबंधित 84,765 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) वह नागरिक एजेंसी हैं जो अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर रही है। एमसीडी में सबसे अधिक 54,878 शिकायतें आईं, जिनमें से 46,279 (84.33 प्रतिशत) शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जबकि 8,599 शिकायतें लंबित हैं।

पीडब्ल्यूडी को 12,327 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10,803 (87.64 प्रतिशत) शिकायतों का समाधान किया गया और 1,524 शिकायतें लंबित हैं। डीडीए द्वारा दर्ज की गईं 4,795 शिकायतों में से 4,424 (92.26 प्रतिशत) का निस्तारण कर दिया गया और 371 शिकायतें अब भी लंबित हैं। यह आंकड़े दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के अंतर्गत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा बनाए गए ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’ पर उपलब्ध विभागवार शिकायत पर आधारित है।

दिल्ली सरकार ने 2020 में ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’ को शुरू किया और इस ऐप के जरिए लोग तस्वीरें या वीडियो अपलोड करते हुए स्थान चिन्हित करके और शिकायत की प्रकृति निर्दिष्ट करके प्रदूषण के मुद्दों की शिकायत कर सकते हैं।

समाधान के लिए शिकायतों को संबंधित नागरिक एजेंसी के पास भेज दिया जाता है और उपयोगकर्ता अपनी शिकायतों पर अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास आईं 2,032 शिकायतों में से 91.98 प्रतिशत हल हुईं, राजस्व विभाग के पास आई 1,041 शिकायतों में से 84.53 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया और दिल्ली जल बोर्ड के पास आईं 3,056 शिकायतों में से 97.94 प्रतिशत हल हो गई हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस को 362 शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 564 शिकायतें प्राप्त हुईं। कुल शिकायतों में से 10,656 को उस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है जिसका समय पर निस्तारण नहीं किया गया है, जिसमें एमसीडी में अकेले ही ऐसे 8,322 मामले हैं।

प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के अनुसार, नवंबर में दिल्ली में वर्ष का सबसे गंभीर वायु प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 491 तक पहुंच गया था, यह ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्थिति को ‘चिकित्सा आपातकाल’ बताया था। दिल्ली सरकार ने संकट को कम करने के लिए स्कूलों को बंद करने, निर्माण गतिविधियों को रोकने और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने जैसे आपातकालीन उपाय लागू किए। 

यह भी पढ़ें… UP News: पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, तो पति हुआ आगबबूला, गुस्से में चाकू से काट लिया प्राइवेट पार्ट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:54 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.