Published 09:24 IST, October 28th 2024
Delhi News: दिल्ली में खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत
राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार को खुले नाले में सात वर्षीय एक बच्चे का शव मिला। पुलिस ने बताया कि बच्चा कुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को मामले को सुलझाने में मदद मिली। यह घटना 23 अक्टूबर को हुई थी।
- भारत
- 2 min read
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार को खुले नाले में सात वर्षीय एक बच्चे का शव मिला। पुलिस ने बताया कि बच्चा कुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को मामले को सुलझाने में मदद मिली।
यह घटना 23 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को इंदिरा विहार के चमन पार्क इलाके के एक निवासी ने गोकलपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गईं।’’
उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने लोनी और गाजियाबाद के नजदीकी थानों को भी सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में लड़का 23 अक्टूबर को शाम पांच बजकर 23 मिनट पर अपने घर से निकलने के बाद इलाके में घूमता हुआ दिखाई दिया।’’
उन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद के बाबू नगर स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल के पास शिव विहार तिराहा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। फुटेज में 23 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर फुटपाथ पर चल रहा एक बच्चा खुले नाले में गिरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम बच्चे के परिवार के साथ मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि तलाश के बाद छह फुट गहरे नाले से बच्चे का शव निकाला गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution : सीना चीर रही दिल्ली की जहरीली हवाएं, प्रदूषण से घुटने लगा दम;जल्द लागू होगा GRAP-3 | Republic Bharat
Updated 09:24 IST, October 28th 2024