पब्लिश्ड 09:43 IST, December 5th 2024
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए सूचना, इस रूट पर धीमी चल रही मेट्रो, केबल काट लें गए हैं चोर
दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में परेशानी आ रही है। ये परेशानी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की वजह से हो रही है।
- भारत
- 2 min read
Delhi Metro Blue Line: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सर्विस एक बार फिर बाधित हो गई। मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या की वजह से मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई। दिल्ली मेट्रो की सबसे बिजी लाइन में केबल चोरी की घटना देर रात को हुई है। ब्लू लाइन मेट्रो शुक्रवार को देरी से चल रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में परेशानी आ रही है। ये परेशानी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की वजह से हो रही है। द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच गुरुवार रात को चोर केबल चुरा कर ले गए। DMRC की ओर से ये जानकारी दी गई है। यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए ज्यादा समय लेकर चलने की सलाह दी गई है।
इस रूट पर धीमी चल रही मेट्रो
DMRC ने अपने X हैंडल पर लिखा, मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक की जाएगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।
ब्लू लाइन में केबल की चोरी
ब्लू लाइन में आई गड़बड़ी की वजह से मेट्रो काफी देरी से चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है। लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। डीएमआरसी ने बताया है कि कुछ स्टेशनों के बीच सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेगी, अब रात को सर्विस बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया जा सकता है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब मेट्रो केवल की चोरी हुई हो। इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। तब रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी।
अपडेटेड 09:43 IST, December 5th 2024