Published 20:42 IST, September 27th 2024
Delhi: रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर विवाद, हंगामा करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन,FIR दर्ज
दिल्ली में शाही ईदगाह के सामने वाले पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का मामले में गुरुवार को हुए हंगामे को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
जतिन शर्मा
दिल्ली में शाही ईदगाह के सामने वाले पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का मामले में गुरुवार को हुए हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ईदगाह के पास लगे बेरिकेड्स के पास काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने भीड़ को हटने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने।
पुलिस ने हंगामा करने वाले के खिलाफ FIR की है और उनकी पहचान की जा रही है। इतना ही नही सोशल मीडिया पर एक मेसेज भी वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि लोग बड़ी संख्या में शाही ईदगाह पहुंचे।
वायरल मेसेज की जांच में जुटी पुलिस
इस वायरल मेसेज मामले की भी पुलिस जांच कर रही है और ये पता कर रही है कि वो कौन लोग थे जिन्होंने मेसेज वायरल किया और उनकी मंशा क्या थी।
शाही ईदगाह पार्क की जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बताई जाती है, जिस पर नगर निगम (MCD) ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का फैसला लिया था। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट भी इस पर फैसला दे चुका है, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का काम रुका हुआ है और मुस्लिम पक्ष का विरोध लगातार जारी है।
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने की कोशिश!
एक तथाकथित पोस्ट में मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रोटेस्ट के लिए भड़काने की कोशिश की गई। इस तथाकथित पोस्ट में लिखा है- 'मुसलमानों अभी नहीं उठोगे तो कब उठोगे। अब भी नहीं लड़े तो कब लड़ोगे, कब तक चुप बैठोगे। अभी नहीं बोले तो तुम्हें इजाजत लेनी पड़ेगी नमाज और ईद के लिए। शर्म करो, क्या मुंह दिखाओगे खुदा को।'
एक और तथाकथित पोस्ट में लोगों को एकजुट होकर रैली करने का आह्वान किया गया। लोगों से 26 सितंबर को शाम 4 बजे शादी ईदगाह के पास जमा होने की अपील की गई थी। इसी तरह शादी ईदगाह की तस्वीर लगाते हुए अन्य पोस्ट में भी लोगों को प्रदर्शन के लिए जुटने की अपील की गई थी।
Updated 20:42 IST, September 27th 2024