Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:27 IST, October 31st 2024

Delhi Pollution: दिवाली की खुशियों में प्रदूषण ने घोला 'जहर', बिगड़ी दिल्ली की हवा; AQI 400 पार

Air Pollution: आनंद विहार में AQI 400 के पार पहुंच गया। यहां आज सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 है, जो 'गंभीर' श्रेणी में है।

Reported by: Ruchi Mehra
दिल्ली प्रदूषण | Image: PTI/ Representational

Delhi Air Pollution : देशभर में आज दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। दीये जलाकर और पटाखे फोड़कर लोग इस त्योहार को मनाते आ रहे हैं। हालांकि प्रदूषण इन खुशियों में जहर जरूर घोल देता है, खास तौर पर देश की राजधानी दिल्ली में।

दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आया। दिवाली के दिन ही दिल्ली की हवा जहरीली है। अगले कुछ घंटों में हालात और बिगड़ने के आसार है।

आनंद विहार में AQI 400 पार

दिवाली के दिन भी सुबह से ही दिल्ली की हवा जहरीली है। गुरुवार (31 अक्टूबर) को सुबह से ही धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में AQI 'बहुत खराब', तो कहीं 'गंभीर' श्रेणी में भी पहुंच गया है। आनंद विहार में हालात बेहद ही खराब है।

आनंद विहार में AQI 400 के पार पहुंच गया। यहां आज सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 है, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। इसके अलावा कई इलाकों में भी AQI लेवल 400 के करीब है।

इन इलाकों में हाल खराब

इलाके                                 AQI                 
आनंद विहार 418
जहांगीरपुरी 396
मुंडका 363
वजीरपुर 394
आर के पुरम 385
बवाना 361
विवेक विहार 354
द्वारका 355
पंजाबी बाग 371
रोहिणी 358

अगले कुछ घंटों में और बिगड़ेंगे हालात

प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ते नजर आते हैं। आज भी दिवाली के मौके पर दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने की पूरी संभावना है। आतिशबाजी और पराली का धुआं हवा को जहरीला बना सकता है। इसके बाद राजधानी में हालात और बिगड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकता है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के स्तर के लिए अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण बताया था। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रदूषण को कम करने के सामूहिक प्रयासों में योगदान देने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद: मोमोज खाने से एक महिला की मौत, 40 फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार; मामले में छह गिरफ्तार

Updated 10:27 IST, October 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.