Published 20:53 IST, August 26th 2024
दिल्ली : ई-सिगरेट और प्रतिबंधित चाकू के भंडारण और आपूर्ति के आरोप में 11 गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर ई-सिगरेट और बटन से खुलने वाले चाकू बेचने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर ई-सिगरेट और बटन से खुलने वाले चाकू बेचने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इन आरोपियों से 2,710 ई-सिगरेट और 746 बटन चाकू बरामद किए गए हैं। उसने बताया कि आरोपी इन अवैध चाकू को बेचने के लिए ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल करते थे और गत आठ महीनों में इन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब एक हजार चाकू की आपूर्ति की है।
खुफिया जानकारी आधार पर पुलिस का एक्शन
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया, ‘‘हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुरानी दिल्ली इलाके में बड़े पैमाने पर ई-सिगरेट के भंडारण और बिक्री में संलिप्त हैं। साथ ही आपूर्तिकर्ता दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ऑनलाइन माध्यम से अवैध चाकू की आपूर्ति और बिक्री में भी संलिप्त हैं।’’
उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग क्लब के पास छापेमारी की कार्रवाई की गई और दो कार को रोक कर उनकी तलाशी ली गई; इस दौरान ई-सिगरेट के कुल 380 पैकेट मिले और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ई-सिगरेट के 2,330 पैकेट बरामद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर ई-सिगरेट के 2,330 पैकेट और बरामद किए गए। उसने बताया कि गोदाम की तलाशी के दौरान पांच बक्सों में छिपाकर रखे गए पांच अलग-अलग प्रकार के 516 प्रतबंधित चाकू भी मिले।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और महाराष्ट्र की मुंबई में छापेमारी की गई और तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Updated 20:53 IST, August 26th 2024