Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:41 IST, December 22nd 2024

Delhi: 10 आरोपी गिरफ्तार, बिग बैश लीग मैचों पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने का मामला

दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही 'बिग बैश टी20 लीग' पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi: 10 आरोपी गिरफ्तार, बिग बैश लीग मैचों पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने का मामला | Image: Representational

दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही 'बिग बैश टी20 लीग' पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह करोल बाग स्थित एक अपार्टमेंट से काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी राजू वैष्णव, जाग्रत सैहनी, परवेस कुमार और उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी योगेश तनेजा, तरूण खन्ना, हरविंदर देओल तथा राजस्थान के मूल निवासी मनीष जैन, कुशल और गौतम दास के रूप में की गई।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार सैन ने बताया कि उन्हें राजू और उसके साथियों द्वारा करोल बाग के जोशी रोड से संचालित हो रहे गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे जोशी रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि फ्लैट में तीन कमरे थे और उसमें राजू सहित 10 लोग रहते थे जहां वे लाइव मैच के दौरान लैपटॉप और मोबाइल फोन पर सट्टा लगाते पाए गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह बिग बैश लीग 2024-25 में होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होने वाले सातवें टी20 मैच पर सट्टा लगा रहा था, जो सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि गिरोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता था। ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जाग्रत ने एक सट्टेबाजी वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने बताया कि समूह ऑफलाइन सट्टे स्वीकार करता था और उन्हें नोटपैड पर दर्ज करता था। उन्होंने बताया कि राजू ने यह फ्लैट 45,000 रुपये प्रति माह किराए पर लिया था।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में BJP सरकार पर शाह, कहा- इनका 10 साल का प्रदर्शन माकपा के...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:41 IST, December 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.