Published 13:58 IST, December 26th 2024
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल
ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को सुबह एक निजी अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया
- भारत
- 1 min read
ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को सुबह एक निजी अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में इटेड़ा गांव में ‘स्वास्थ्यम’ अस्पताल के बाहर की है जहां बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया। चौबे ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।
Updated 13:58 IST, December 26th 2024