Download the all-new Republic app:

Published 09:29 IST, December 8th 2024

Delhi: CM आतिशी ने गोविंदपुरी की घटना में मारे गए शख्स के परिजन से मुलाकात की

Govindpuri incident: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गोविंदपुरी की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की

Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी | Image: X

Govindpuri incident: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गोविंदपुरी में एक साझा शौचालय में पानी न डालने पर हुई हिंसक झड़प में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की।

आतिशी ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की और शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ‘‘विफल रहने के लिए’’ केंद्र सरकार की आलोचना की।

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ कानून-व्यवस्था को संभालते हुए दिल्लीवालों को सुरक्षा देने का एकमात्र काम है लेकिन वे इसमें पूरी तरह नाकाम रही है, कानून-व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में गोलीबारी, हत्याएं, फिरौती रोजमर्रा की बात हो गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। लोग न तो घर के बाहर, न ही घर के अंदर सुरक्षित है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी भाजपा शासित केंद्र सरकार से अपील है कि वह कानून- व्यवस्था को संभाले, वरना सभी दिल्लीवाले उसे सबक सिखायेंगे…।’’

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक साझा शौचालय में पानी नहीं डालने को लेकर पड़ोसियों से हुए झगड़े में कबाड़ का काम करने वाले 18 वर्षीय सुधीर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:29 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.