पब्लिश्ड 20:53 IST, January 10th 2025
दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 8 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ बांग्लादेशी अवैध प्रवासी गिरफ्तार
DELHI NEWS: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक बड़े अभियान के तहत ड्रग तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read
जतिन शर्मा
DELHI NEWS: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक बड़े अभियान के तहत ड्रग तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हमिदुल (अवैध बांग्लादेशी प्रवासी) और उसकी मौसी नसीमा शामिल हैं। इनके पास से 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस को संगठित अपराधों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड की विशेष टीम का गठन किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा और मुख्य आरोपी हमिदुल को हिरासत में लिया। उसके ठिकाने की तलाशी के दौरान 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान हमिदुल ने बताया कि यह ड्रग उसकी मौसी नसीमा ने उसे दी थी।
आरोपियों के पास से 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद
नसीमा की तलाश में साउथलाइट कॉलोनी स्थित उसके घर पर छापा मारा गया, जहां से 80 ग्राम हेरोइन मिली। आगे की जांच में गुप्त सूचना के आधार पर नसीमा को सनलाइट कॉलोनी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां से 693 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। कुल मिलाकर दोनों आरोपियों के पास से 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इसे भी पढ़ें: तीसरी की छात्रा को क्लास रूम में जाते-जाते आया चक्कर, कुर्सी पर बैठी, फिर गिरी और हार्ट अटैक से मौत, कलेजा चीरने वाला VIDEO
अपडेटेड 20:53 IST, January 10th 2025