Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:44 IST, December 26th 2024

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज सुबह 340 पर रही, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार तथा शनिवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है और रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: भारत का Deep Sea Mission सही दिशा में आगे बढ़ रहा: वैज्ञानिक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:44 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.