Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:13 IST, September 4th 2024

Delhi Metro: रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का अब हरियाणा तक होगा विस्तार, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा।

रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर | Image: X

Delhi Metro: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और वह एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी ताकि निविदा प्रक्रिया शुरू की जा सके।

गहलोत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.73 किलोमीटर होगी, जिसमें से 2.72 किलोमीटर हरियाणा में होगी।" उन्होंने कहा कि इस विस्तार में रिठाला और नरेला के बीच 19 स्टेशन होंगे, जिसमें हरियाणा में दो अतिरिक्त स्टेशन होंगे । मंत्री ने कहा कि परियोजना पर 6,230.99 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च आएगा और इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि गलियारा दिल्ली-हरियाणा सीमा के ग्रामीण इलाकों को मुख्य शहर से जोड़ेगा, क्योंकि बसें यातायात का एकमात्र माध्यम है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों से यात्री अब डेढ़ घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे।

उन्होंने कहा, "इस विस्तार से न केवल दो गांवों (कुंडली और नाथूपुर) के लोगों को बल्कि आसपास के सभी गांवों के लोगों को फायदा होगा।" रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो चरण-4 प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें छह कॉरिडोर मुकुंदपुर (मजलिस पार्क)-मौजपुर, एयरोसिटी-तुगलकाबाद, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक, इंद्रलोक -इंद्रप्रस्थ और रिठाला-नरेला-नाथूपुर शामिल हैं।

गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए जमानत की कामना भी की, जो कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में मार्च से जेल में हैं। उच्चतम न्यायालय इस मामले में उनकी जमानत याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:13 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: