Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:42 IST, December 5th 2024

Delhi Metro: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर, इस रूट पर देरी से चल रही मेट्रो; कब होगी ठीक; जानें अपडेट

DMRC ने ताजा अपडेट में बताया कि दिल्ली मेट्रो दोपहर 12:45 बजे से मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच प्रभावित सेक्शन की मरम्मत का प्रयास करेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Delhi Metro News | Image: X/representative

Delhi Metro Service Update: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों को शुक्रवार को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ब्लू लाइन पर सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये परेशानी चोरों की एक करतूत की वजह से हो रही है। दरअसल, कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच चोर केबल चुरा कर ले गए। केबल चोरी के चलते ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है।

द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच बुधवार देर रात को चोर केबल चुरा कर ले गए।  केबल चोरी के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में देरी हो रही है। सबसे बड़ी समस्या ये हो गई कि इस समस्या को पीकअप ऑवर में ठीक नहीं किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

ब्लू लाइन पर केबल चोरी

DMRC ने अपने X हैंडल पर लिखा, मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक की जाएगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

DMRC ने बताया कब होगा गड़बड़ी ठीक

DMRC ने ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो दोपहर 12:45 बजे से मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच प्रभावित सेक्शन की मरम्मत का प्रयास करेगी। इस दौरान सुभाष नगर और कीर्ति नगर के बीच सिंगल लाइन पर परिचालन किया जाएगा। हालांकि, अगर मरम्मत कार्य में अधिक समय लगता है और यह जल्दी पूरा नहीं होता है, तो यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद रात के समय में काम किया जाएगा। हम इस मरम्मत कार्य के बारे में आगे की जानकारी देंगे।

इस रूट पर धीमी चल रही मेट्रो

ब्लू लाइन में आई गड़बड़ी की वजह से मेट्रो काफी देरी से चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है। लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। डीएमआरसी ने बताया है कि कुछ स्टेशनों के बीच सुबह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेगी, अब रात को सर्विस बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया जा सकता है। ऐसे में आज ब्लू लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को दिन भर भीड़ की समस्या का समाना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: भरे सदन में गडकरी की कॉन्ट्रैक्टर को चेतावनी- ठोस पीटकर सीधा कर देंगे अग

Updated 14:09 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.