Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:05 IST, June 10th 2023

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शाहरुख से गोलू रखा नाम, फिर गंदा काम; दिल्ली में युवती ने लगाए 'Love Jihad' वाले आरोप

दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली लड़की ने आरोप लगाए हैं कि शाहरुख नाम के युवक ने हिंदू बनकर उससे दोस्ती की थी और फिर बाद में ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म करता था।

Reported by: Dalchand Kumar
Delhi Love Jihad (Image: Republic) | Image: self

राजधानी दिल्ली (Delhi) के करावल नगर इलाके से कथित 'लव जिहाद' (Love Jihad) का मामला सामने आया है। आरोप है कि शाहरुख के रूप में पहचाने गए एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाई थी। उसने खुद को एक हिंदू के रूप में पेश किया और एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर करावल नगर थाना पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जो शिकायत दिल्ली पुलिस को दी गई है, उसके मुताबिक पीड़ित लड़की की दोस्ती गोलू नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को हिंदू बताया था। पहले दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर गहरी दोस्ती हुई और फिर दोनों मिलने-जुलने लगे थे। अक्टूबर 2020 में उसकी मुलाकात गोलू नाम के शख्स से हुई, जनवरी 2023 में पता चला की गोलू का असली नाम शाहरुख है।

सच्चाई के बाद शाहरुख से दूरी बनाना चाहती थी लड़की

पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि जब उसे पता लगा की गोलू का नाम शख्स असल में शाहरुख है, तो उसने दूरी बनानी शुरू की। बावजूद इसके आरोपी ने फोटो वायरल करने और परिजनों की हत्या करने की धमकी दी थी।

पीड़िता ने आरोप लगाए कि आरोपी उसे धमकाता था। कथित तौर पर उसने कुछ वीडियो और फोटो ले रखे थे, जिसके बल पर वो बार-बार ब्लैकमेल करने लगा था। लड़की ने शिकायत में कहा कि आरोपी शाहरुख उस पर दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाता था। बाद में लड़की ने इसकी शिकायत थाने में दी।

यह भी पढ़ें: '3 बाल्टियों में शव के टुकड़े, वाश बेसिन में हड्डियां पड़ी थीं'; पड़ोसी ने बताई सरस्वती मर्डर केस की कंपा देने वाली कहानी

लड़की की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पर करावल नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वोत्तर दिल्ली अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने कहा, 'हमें एक लड़की से शिकायत मिली थी कि उसकी अक्टूबर 2020 में इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। उस व्यक्ति ने तब उसको अपना नाम गोलू बताया था और ये भी बताया कि वो हिंदू है। बाद में जब उस लड़की को पता चला कि उस व्यक्ति का असली नाम शाहरुख है और मुस्लिम है तो उसने ब्रेकअप करना चाहा, लेकिन वो व्यक्ति उस लड़की का पीछा करता था और उससे दोस्ती जारी रखने के लिए बोलता था। मामले में FIR दर्ज कर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया।' उन्होंने कहा कि आगे की जांच अभी चल रही है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion: खास डिवाइस लेकर फरार 'गेमिंग जिहाद' का मास्‍टरमाइंड बद्दो, बंद हैं धर्मांतरण के कई काले चिट्ठे

Updated 17:51 IST, June 10th 2023

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.