पब्लिश्ड 15:10 IST, July 26th 2024
BREAKING: दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया और के कविता को झटका, 31 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया और बीआरएस नेता कविता की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है।
- भारत
- 2 min read
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया और बीआरएस नेता कविता की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को दोनों की पेशी राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई। CBI केस में दोनों की पेशी हुई। कोर्ट ने इनकी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी।
दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष सिसौदिया और के कविता की पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने सिसौदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ी दी।
मनीष सिसोदिया और के कविता की पेशी
मनीष सिसोदिया और के कविता को उनकी पूर्व में दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। पिछली सुनवाई में दोनों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाई थी। वहीं, कोर्ट ने BRS नेता के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था।
CBI ने आरोप पत्र में क्या कहा?
सीबीआई ने अपने पूरक आरोप पत्र में कहा है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने न केवल दिल्ली आबकारी घोटाले में अग्रिम रकम हासिल की थी, बल्कि वह 2021-22 में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए “गलत तरीके से अर्जित किया गया धन” गोवा भेजने में भी शामिल थीं।
31 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
वहीं, विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भी दर्ज धनशोधन मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी जबकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी गई। इस मामले में न्यायाधीश दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी। अब CBI केस में भी कोर्ट ने इनकी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिलीप जायसवाल, जिन्हें BJP ने बिहार की कमान सौंपी; समीकरण समझिए
अपडेटेड 15:55 IST, July 26th 2024