Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:06 IST, April 13th 2024

Delhi: 'किसी के जेल जाने से कोई असर नहीं...', दिल्ली के उपराज्यपाल का ऐलान- बंद नहीं होगी कोई योजना

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की एक पत्र जारी कर जनता का आश्वासन दिया है कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस यात्रा सब्सिडी जारी रहेगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
दिल्ली के उपराज्यपाल का ऐलान- बंद नहीं होगी कोई योजना | Image: @ANI

Delhi News: उपराज्यपाल वीके सक्सेना की एक पत्र जारी कर जनता का आश्वासन दिया है कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस यात्रा सब्सिडी जारी रहेगी। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, किसी व्यक्ति के जेल जाने से सरकार की किसी योजना पर कोई असर नही पड़ेगा। दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी- लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए।

लेटर में उपराज्यपाल ने कहा है कि यह योजनाएं, भारत सरकार और उपराज्यपाल की ओर से अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं। एक विशेष राजनीतिक पार्टी के सदस्य और मंत्री भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं।

लेटर में क्या लिखा है?

"दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सुक्सेना ने एक विशेष पार्टी के सदस्यों और सरकार के मंत्रियों की ओर से जानबूझकर दिए जा रहे झूठे और भ्रामक बयानों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पूरी तरह से खारिज किया है। इन बयानों में प्रचार किया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार की फ्री बिजली, पानी और महिताओं के लिए फ्री बस यात्रा से संबंधित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। मनगढ़ंत रूप से फैलाई जा रहीं इन अफवाहों में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल इन योजनाओं को रोक देगे।"

कोई योजना बंद नहीं होगी- एलजी वीके सक्सेना

इनको देखते हुए, वीके सक्सेना ने दिल्ली के लोगों को आश्वस्त किया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली किसी भी तरह की सब्सिडी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से निहित राजनीतिक स्वार्थ के चलते दिए जा रहे बयानों और अफवाहों पर ध्यान न देने के अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से गुमराह करने की किसी भी कोशिश को खारिज करने की भी अपील की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इन योजनाओं के लिए पैसे किसी किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खाते से नहीं आते हैं, बल्कि दिल्ली की समेकित निधि से इनका खर्च वहन किया जाता है। समेकित निधि में पैसा दिल्ली सरकार को कर देने वाले लोगों से आता है।

सब्सिडी योजनाएं सरकार की न कि किसी व्यक्ति की- एलजी

उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया है कि उपरोक्त सब्सिडी योजनाएं सरकार की हैं और किसी भी पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति द्वारा न तो संचालित है और न ही उस पर निर्भर हैं, इसलिए, किसी भी व्यक्ति के जेल में होने के कारण, किसी योजना के प्रभावित होने का सवाल ही नहीं उठता है। इन योजनाओं का बजट में आवंटन होता है, जिसे भारत सरकार द्वारा मंजूरी दी जाती है।

किसी के जेल जाने से योजनाओं पर असर नहीं- एलजी

एलजी ने कहा कि न्यायसम्मत तरीके से, जेल जाने वाला कोई भी व्यक्ति, किसी भी योजना को प्रभावित नहीं करता है, खासकर वह योजनाएं, जो विधानसभा द्वारा पेश और पारित किये जाने से पहले, भारत सरकार और स्वयं उपराज्यपाल द्वारा विधिवत मंजूर की जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें : कंगना के खिलाफ मंडी से ताल ठोकेंगे विक्रमादित्य, कांग्रेस ने दिया टिकट

Updated 20:06 IST, April 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.