Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:44 IST, May 8th 2024

खुलासा: दिल्ली में इलाज के नाम पर चल रहा था वसूली का खेल, RML अस्पताल के 2 डॉक्टर समेत 9 गिरफ्तार

Delhi News: CBI ने करप्शन मामले में RML अस्पताल के दो डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
CBI (सांंकेतिक फोटो) | Image: PTI

जतिन शर्मा

Delhi News: CBI ने करप्शन मामले में RML अस्पताल के दो डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है। इनपर मरीजों से ईलाज के नाम पर पैसे लेने और मेडिकल इक्यूपमेंट्स सप्लाई करवाने के नाम पर डीलर्स से मोटा पैसे लेने के आरोप हैं।

CBI ने की 15 ठिकानों पर रेड

सीबीआई ने डॉक्टर्स, मेडिकल इक्यूपमेंट्स से जुड़े डीलर्स के यहां 15 ठिकानों पर रेड्स की है। RML अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर parvathgouda को ढाई लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिसने यूपीआई से पेमेंट रिसीव की थी।

इनके अलावा रजनीश कुमार जो RML अस्पताल की कैथ लैब में सीनियर टेक्निकल इंचार्ज है, इसे गिरफ्तार किया है। इनके अलावा FIR में डॉक्टर अजय राज कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं। साथ ही शालू शर्मा नर्स, भुवल जैसवाल और संजय कुमार गुप्ता अस्पताल में क्लर्क है और पांच प्राइवेट लोगों जो चार अलग-अलग इक्यूपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करते हैं। इन सभी को CBI ने करप्शन के मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और क्रिमनल कॉन्सपिरेसी 120बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।

CBI को मिली थी जानकारी

CBI को जानकारी मिली थी कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टर्स और कर्मचारी करप्शन में शामिल हैं। ये अलग-अलग मॉड्यूल के जरिए करप्शन करते हैं। जैसे - मेडिकल इक्यूपमेंट्स की सप्लाई या डॉक्टर्स से उन्हें प्रमोट कराना और इसकी एवज में प्राइवेट कंपनियों से मोटी रकम लेना। गरीब मरीजों से उनके मरीज का ईलाज कराने के नाम पर क्लर्क के जरिए पैसे वसूलना।

CBI की एफआईआर के मुताबिक डॉक्टर पर्वथगौड़ा और डॉक्टर अजय राज, मेडिकल कंपनियों के प्रतिनिधि नरेश नागपाल, अबरार अहमद, आकर्षण गुलाटी, मोनिका सिन्हा, भरत सिंह दलाल से उनके इक्यूमेंट्स प्रमोट और सप्लाई करने के नाम पर रिश्वत लेते थे। साथ ही आरएमएल के क्लर्क भुवल जैसवाल और नर्स शालू शर्मा मरीजों के तीमारदारों से ईलाज के नाम पर पैसा ऐंठते थे। 9 गिरफ्तारी के अलावा कुल 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके इनकी कस्टडी ली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः 15 साल की मासूम को 5 वहशियों ने बनाया हवस का शिकार, प्रशासन ने ध्वस्त किए मकान

अपडेटेड 20:44 IST, May 8th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: