पब्लिश्ड 20:56 IST, June 20th 2024
दिल्ली CM केजरीवाल को मिली जमानत, अब इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी ED
Delhi News: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन ईडी ने नया प्लान बना लिया है।
- भारत
- 2 min read
Delhi News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस फैसले से ED नाखुश नजर आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि ED अब राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। आपको बता दें कि कल दोपहर तक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं।
कल क्या होगा
- जमानत देने का लिखित आदेश कल ही वेबसाइट पर अपलोड होगा।
- कल ही ड्यूटी जज के सामने बेल बांड भरा जाएगा। उसके बाद निचली अदालत का आदेश तिहाड़ जेल जाएगा। वहां से केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित हो पाएगी।
- कल उम्मीद है कि ED दिल्ली हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दे देगी। जमानत रद्द करने की अर्जी दायर करने के साथ जल्द सुनवाई की मांग करेगी।
48 घंटे तक फैसले पर रोक लगाने की मांग
इससे पहले ED केजरीवाल की जमानत का विरोध कर रही थी। ED ने कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि फैसले पर 48 घंटे के लिए रोक लगाई जाए। आपको बता दें कि कोर्ट ने ED की मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 48 घंटे तक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी 'घोटाले' से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने याचिका पर आरोपी और प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। आपको बता दें कि अदालत ने बुधवार को इस मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी थी। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को, उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान विशेष जज न्याय बिंदु ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ा दी।
अपडेटेड 21:07 IST, June 20th 2024