Published 16:08 IST, October 14th 2024
दिल्ली CM बनने के बाद आतिशी पहुंची प्रधानमंत्री आवास, PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा- पूरा सहयोग...
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी पहली बार सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात थी। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच X पर बैठक की जानकारी देते हुए तस्वीर शेयर की है।
इस मुलाकात के संबंध में विस्तृत जानकारी तो नहीं दी गई है, मगर यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब दिल्ली सरकार और LG के बीच मुख्यमंत्री आवास के आवंटन को लेकर टकराव चल रहा है। हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से अभी नहीं बताया गया है कि आतिशी की प्रधानमंत्री मोदी से क्या बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात थी।
आतिशी ने PM मोदी से की मुलाकात
सीएम आतिशी ने भी अपने X हैंडल पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में बड़ी बात भी कही है। आतिशी ने लिखा, आज माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।
आतिशी के कंधों पर दिल्ली की जिम्मेदार
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद आतिशी उनकी उत्तराधिकारी बनी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने कुछ दिनों पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखंड से भी मुलाकात की थी।
बंगला विवाद के बीच PM मोदी से मुलाकात
बंगला विवाद के बीच आतिशी की पीएम मोदी से मुलाकात के कई माइने लगाए जा रहे हैं। दरअसल, केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद सीएम आवास आवंटन को लेकर सियासी पारा बढ़ गया। केजरीवाल के सीएम आवास खाली करने के बाद आतिशी उसमें शिफ्ट हो गई थीं। इसके बाद PWD ने बंगले को सील कर आतिशी के सामान को बाहर निकाल दिया था। मगर दो दिन बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से बकायदा आतिशी को बंगला अलॉट हुआ। इसके बाद आतिशी फिर से जनरल पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले में शिफ्ट हुईं।
Updated 16:08 IST, October 14th 2024