Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:49 IST, August 23rd 2024

मृतक डॉक्टर के पिता ने CBI जांच को बताया धीमी, बोले- 'घटना के दिन डॉ. घोष ने उन्हें बुलाया था'

मृतक डॉक्टर के पिता ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के दिन डॉ. घोष ने उन्हें बुलाया था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
कोलकाता मामले में सीबीआई की जांच जारी | Image: PTI

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या के मामले में मृतक डॉक्टर के पिता ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के दिन डॉ. घोष ने उन्हें बुलाया था, लेकिन छात्रों ने उन्हें जाने से रोक दिया और डॉ. घोष ने भी उनसे बात नहीं की।

मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा CBI जांच के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन मृतक के पिता ने CBI की धीमी प्रगति पर निराशा जताते हुए कहा, 'CBI को मामले को संभाले 10 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो और दोषियों को सख्त सजा मिले।'

जरूरत पड़ी, तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट- मृतक डॉक्टर के पिता

जब उनसे सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की संभावना पर सवाल किया गया, तो मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा कि, ‘अगर जरूरत पड़ी, तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।’ कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में हर रोज बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 

संदीप घोष से 7 दिनों में 88 घंटे पूछताछ

मामले में सीबीआई की जांच जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी सीबीआई की रडार पर हैं। उनकी भूमिका लगातार संदिग्ध बनी हुई है और इसलिए सीबीआई संदीप घोष से सवाल-जवाब कर रही है। संदीप घोष से पिछले 7 दिनों से सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है। आज भी उनसे फिर पूछताछ हुई। लगातार 8वें दिन पूछताछ के लिए संदीप घोष CBI दफ्तर पहुंचे थे। इससे पहले गुरुवार (22 अगस्त) को उनसे 10 घंटे तक पूछताछ चली थी। 7 दिनों में पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई 88 घंटे से ज्यादा सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

संदीप घोष समेत 4 डॉक्टरों के पॉलीग्राफी टेस्ट की परमिशन

वहीं, सीबीआई जल्द ही संदीप घोष समेत उन 4 डॉक्टरों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी में हैं, जिनके साथ घटना वाली रात पीड़िता ने खाना खाया था। पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए सीबीआई को परमिशन मिल गई है। इसके जरिए केस से जुड़े कुछ बड़े राज सामने आ सकते हैं।

आरोपी संजय रॉय की भी होगी कोर्ट में पेशी

वहीं, आज कोलकाता की सिलाहलदा कोर्ट में आरोपी संजय रॉय की भी पेशी होगी। संजय की रिमांड खत्म हो रही है, जिसके चलते उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि सुरक्षा कारणों से यह तय नहीं है की आरोपी को कोर्ट फिजिकली या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैसे पेश किया जाएगा। इसके अलावा कलकत्ता कोर्ट को आज शाम 5.30 बजे से पहले संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला देना है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर कोर्ट को आज शाम तक फैसला देने के लिए कहा है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन इस मामले में सुनवाई हुई थीं। इस दौरान CBI ने SC में आरोप लगाया कि पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था, क्योंकि जब तक केंद्रीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल में छेड़छाड़ की जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें : इशारों में भारतीयों संग पाकिस्तानियों की बात, VIDEO आपका दिन बना देगा!

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में PM मोदी का स्वागत, गूंजे भारत माता और जय श्रीराम के नारे

अपडेटेड 19:49 IST, August 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: