Published 10:50 IST, September 7th 2024
गाजियाबाद में महिला की लाश मिलने से सनसनी, पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद बीच सड़क जलाने की कोशिश
शव अधजली हाल में था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की हत्या करने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए रात के अंधेरे में जला दिया गया हो।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला हत्या और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की है। यहां शनिवार (7 सितंबर) को सुबह बेहटा रोड पर रेलवे अंडरपास के पास एक महिला की लाश मिली। शव अधजली हाल में था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की हत्य करने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए रात के अंधेरे में जला दिया गया हो।
शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
महिला की अधजली लाश देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
खोड़ा इलाके में भी महिला की हत्या
गाजियाबाद से ही महिला की हत्या का एक और घटना खोड़ा इलाके से भी आई है। यहां पत्नी के साथ विवाद होने पर पति ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा में लोकेश गंगवार और उनकी पत्नी पूजा किराए के एक मकान में रहते थे। पूजा एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थीं। शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी पति चल रहा फरार
जानकारी के मुताबिक लोकेश ने पूजा के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी पति लोकेश फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: 'बहराइच सीतापुर के बाद अब शाहजहांपुर...', आदमखोरों ने बच्चों को बनाया निशाना; मवेशियों पर भी हमला
Updated 10:50 IST, September 7th 2024