पब्लिश्ड 23:14 IST, November 1st 2024
UP: गाजीपुर में सोहराब, शहजाद और नियाद नाम के 3 फर्जी साधु गिरफ्तार, भेष बदलकर मांग रहे थे भिक्षा
ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया, जिसमें तीनों युवक मुस्लिम समुदाय से होने की बात कबूलते नजर आए। जिसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता चला गया।
- भारत
- 2 min read
Muslim Fake Sadhu: गाजीपुर में कासिमाबाद के सुकहा गांव में साधु के भेष में भिक्षा मांग रहे तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया है। तीनों युवक की पहचान सोहराब खां, शहजाद खां और नियाद के रूप में हुई, सारंगी लेकर जोगियों की तरह गांव में भिक्षा मांग रहे थे। लेकिन उनकी भाषा और व्यवहार पर जब ग्रामीणों को संदेह हुआ, तो उनसे पूछताछ की, जिसके बाद पता चला की वो तीनों सनातनी साधु नहीं हैं।
ग्रामीणों ने उनसे जब नाम पूछे तो वे टालमटोल करने लगे, जिससे ग्रामीणों का शक और गहरा हो गया। आखिरकार, सोहराब नामक एक युवक ने अपनी पहचान बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ये तीनों युवक मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र के निवासी हैं और हिंदू साधु का भेष बनाकर भिक्षा मांग रहे थे।
मुस्लिम समुदाय से होने की बात कबूली- ग्रामीण
ग्रामीणों के अनुसार, जब इनसे गहन पूछताछ की गई तो इनके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया, जिसमें तीनों युवक मुस्लिम समुदाय से होने की बात कबूलते नजर आए। इस घटना की जानकारी गांव में तेजी से फैल गई, जिससे वहां आक्रोश का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कासिमाबाद पुलिस ने शिव कुमार गुप्ता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया है।
तीनों फर्जी जोगियों का भंडाफोड़
ग्रामीणों के मुताबिक पकड़े गए तीनों फर्जी जोगियों के पास जो संदिग्ध कागजात भी मिले। जब उनकी गहन जांच की गई, तो पता चला कि ये सभी व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हैं और हिंदू बनकर भीख मांग रहे थे। मामला बिगड़ता देख ग्रामीणों ने इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई गई।
जोगी के भेष में सोहराब, शहजाद और नियाद गिरफ्तार
कासिमाबाद थाना के सोनबरसा गांव निवासी शिव कुमार गुप्ता की तहरीर पर कासिमाबाद कोतवाली में जोगी के भेष में सोहराब खां, शहजाद खां और नियाद के खिलाफ धारा 319 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए सभी फर्जी जोगी अतरसांवा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी हैं।
अपडेटेड 23:33 IST, November 1st 2024