Download the all-new Republic app:

Published 21:17 IST, October 21st 2024

सलमान को धमकी देकर 5 करोड़ मांगने वाले मामले में नया ट्विस्ट, फिरौती मांगने वाले ने किया ये खुलासा

मुंबई पुलिस ने इस मैसेज करने वाले की तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी है और पुलिस की एक टीम झारखंड जा पहुंची है जहां से कॉल करने वाले शख्स की लोकेशन मिली थी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


सलमान को धमकी देकर 5 करोड़ मांगने वाले मामले में नया ट्विस्ट, फिरौती मांगने वाले ने किया ये खुलासा | Image: X/PTI

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास एक बार फिर उसी व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया है जिससे कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी के लिए आया था। इस बार धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस से माफी मांगी है और कहा है कि यह मैसे गलती से उन्हें चला गया था। जब मुंबई पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि इस नंबर की लोकेशन झारखंड में मिली है। इसके कुछ दिन पहले इसी नंबर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला था कि 5 करोड़ रुपए भेज दो नहीं तो तुम्हें खत्म कर दिया जाएगा।  

फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मैसेज करने वाले की तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी है और मुंबई पुलिस की एक टीम झारखंड भी जा पहुंची है जहां से इस नबंर से कॉल करने वाले शख्स की लोकेशन मिली थी। मैसेज करने वाले शख्स ने इस बात का दावा किया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है और वो सलमान खान और लॉरेंस के बीच पैचअप करवा देगा। इस शख्स ने इसके लिए सलमान खान से 5 करोड़ रुपयों की डिमांड की थी। साथ ही इस शख्स ने ये संदेश भी दिया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

 

शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के लिए क्या धमकी दी?

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जवान को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में धमकी देने वाले शख्स ने लिखा था, 'मेरी बात को हल्के में न ले, अगर सलमान खान को जिंदा रहना हैं और गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी को खत्म करके पैचअप करना है तो उन्हें मुझे 5 करोड़ रुपए देने ही होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हश्र होगा।' एक अननोन नंबर से भेजे गए इस संदेश को मुंबई पुलिस ने बहुत सीरियसली लिया है और इसके बाद से मुंबई पुलिस इस शख्स की तलाश में जुट गई है।


काला हिरण के शिकार के मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांग लें सलमान खानः लॉरेंस बिश्नोई

पूरे सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को दी गई धमकी को लेकर एक बज बनता जा रहा है कुछ लोग इसमें लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान को धमकी देने के मामले में गलत ठहराते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को काले हिरण की हत्या के मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगने की मांग की है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि अगर सलमान खान ने माफी नहीं मांगी तो वो सलमान खान को खत्म कर देगा। वहीं इसी बीच अब ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल पर एक और सलमान खान को मारने की धमकी का मैसेज आ गया। वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे सलमान को काले हिरण के मामले में निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका बेटा माफी नहीं मांगेगा।

यह भी पढ़ेंः पिता की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहे बेटे जीशान या निकल रही आह?.

Updated 21:17 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.