पब्लिश्ड 23:54 IST, August 14th 2024
क्या कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ हुआ गैंगरेप? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बार रेप के संकेत
रिपोर्ट के अनुसार, निचले और ऊपरी होंठ, नाक, गाल और निचला जबड़ा समेत शव के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान मिले। खोपड़ी की एक हड्डी पर चोटें लगे हैं।
- भारत
- 2 min read
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर चोट के कई निशान और कई बार दुष्कर्म के संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट में उन दावों को खारिज किया गया है जिनमें कहा गया था महिला चिकित्सक की हत्या के बाद उससे दुष्कर्म किया गया था। इसमें कहा गया कि मौत का समय सुबह तीन से पांच बजे के बीच हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, निचले और ऊपरी होंठ, नाक, गाल और निचला जबड़ा समेत शव के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान मिले। रिपोर्ट में खोपड़ी की एक हड्डी पर चोटें और इसके अग्र भाग पर खून का थक्का जमना भी उल्लेखित किया गया है।
कई बार किया रेप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पूर्व छात्रा डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है। उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि उसे कितनी क्रूरता का सामना करना पड़ा, वहां एक से अधिक लोग मौजूद थे और उससे एक से अधिक बार दुष्कर्म किया गया।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई।
स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त की सुबह यहां अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पाया गया था। अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:54 IST, August 14th 2024