Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:42 IST, January 3rd 2025

Lucknow: अरशद ने वीडियो में मां और 4 बहनों की हत्या के पीछे किसे बताया जिम्मेदार? पड़ोसियों से हुई बात तो खुले कई राज!

अरशद के पड़ोसियों ने बताया कि अरशद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। लगभग 6-7 साल पहले अरशद बदायूं से आगरा आया और इस्लाम नगर में बस गया था

Reported by: Ravindra Singh
मां और 4 बहनों की हत्या के आरोपी अरशद के पड़ोसियों ने खोले कई राज | Image: Republic and X

नए साल के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अरशद नामके एक 24 वर्षीय शख्स रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। इस शख्स ने नए साल की रात को ही अपनी 4 बहनों सहित अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया था। उसके इस काम में उसके पिता ने भी उसकी मदद की थी। इसके बाद अरशद का एक वीडियो भी पाया गया है। ये वीडियो अरशद ने तब बनाई थी जब वो अपनी बहनों और मां की हत्या कर रहा था वीडियो में उसने एक बहन का मुंह बंधा हुआ था तब शायद उसकी मौत नहीं हुई थी उसे भी अरशद ने वीडियो में दिखाते हुए कहा कि ये मरने वाली है। इस वीडियो में अरशद ने इन सबकी हत्या के पीछे की वजह अपने मोहल्ले के लोगों को बताया है। वहीं जब मीडिया अरशद के मोहल्ले में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पहुंची तो वहां सच कुछ और ही निकला। आइए बताते हैं कि अरशद के पड़ोसियों ने उसके बारे में क्या बताया?


अपनी मां और 4 बहनों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर देने वाले अरशद के बारे में जानने के लिए जब मीडिया आगरा के इस्लाम नगर में टेड़ी बगिया इलाके में स्थित उसके घर के आस-पास के लोगों से बातचीत की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। अरशद के पड़ोसियों ने अरशद और उसके परिवार के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। अरशद के पड़ोसियों ने बताया कि अरशद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। अब से लगभग 6-7 साल पहले अरशद बदायूं से आगरा आया और यहां के इस्लाम नगर में अपने परिवार के साथ बस गया। पड़ोसियों ने ये भी बताया कि अरशद सनकी दिमाग का झगड़ालू इंसान था।


अपने परिवार पर जुल्म और अत्याचार करता था अरशद!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरशद के पड़ोसी मोहम्मद इस्माइल नाम के शख्स ने जब मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अरशद अपने परिवार पर आए दिन अत्याचार करता रहता था वो अपने घर की महिलाओं पर आए दिन हाथ उठाया करता था। अपनी बहनों को सख्त निगरानी में रखता था। इतना ही नहीं वो इतने सनकी स्वभाव का था कि अपने पड़ोसियों से भी उसकी नहीं बनती थी। वो अपने पड़ोसियों से बातचीत भी नहीं करता था। पड़ोसियों ने बताया कि जब हमने लखनऊ में हुई घटना के बारे में सुना तो हम सब हैरान रह गए।


पड़ोसियों ने बताया कि अरशद ने बताया था वो अजमेर जा रहा है

वहीं इस्लाम नगर में रहने वाले अरशद के एक और पड़ोसी बाबू ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब से लगभग 10 दिन पहले अरशद ने कहा था कि वो अजमेर जा रहा है। इसके बाद हमने लखनऊ में हुए हत्याकांड के बारे में सुना। उन्होंने आगे बताया कि अरशद गली मोहल्ले में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम किया करता था। वो ज्यादातर समय अपने फोन में लगा रहता था। इस पड़ोसी ने अरशद के वीडियो में पड़ोसियों पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है।


वीडियो में लगाए गए आरोपों पर क्या बोले पड़ोसी?

अरशद के इस पड़ोसी ने कहा कि वीडियो अरशद ने जो कुछ कहा वो गलत है बल्कि उल्टा अरशद ही अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों को परेशान किया करता था और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दिया करता। एक जनवरी को अपनी मां और 4 बहनों की हत्या के बाद अरशद के पड़ोसी उसकी इस हरकत से स्तब्ध रह गए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि वो शुरू से ही सनकी दिमाग वाला था लेकिन वो ऐसी हरकत कर देगा इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी। अब इस हत्याकांड में पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह तलाशने के लिए जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः मां-बहनों की हत्या करने वाले अरशद की सास का चौंकाने वाला खुलासा

अपडेटेड 09:42 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: