Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:59 IST, July 27th 2024

IAS की पत्नी को हुआ गैंगस्टर से प्यार... जब भागी-भागी आई हसबैंड के पास, दरवाजा बंद और फिर...

Delhi News: IAS की पत्नी गैंगस्टर के प्यार में अपना सबकुछ लुटा चुकी थी। ये है बेवफाई, फरेब और मौत की दास्तां।

Reported by: Kunal Verma
IAS की पत्नी को हुआ गैंगस्टर से प्यार... | Image: Republic/Pixabay

New Delhi: IAS अधिकारी रंजन (बदला हुआ नाम) की पत्नी रेखा (बदला हुआ नाम) की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह से बदल गई, जब उसे एक गैंगस्टर से प्यार हो गया। उसने ना ही सिर्फ अपने बच्चों का प्यार खोया, बल्कि इस बेवफाई की आग में वो अपनी जिंदगी भी गंवा बैठी।

ये कहानी उसी रेखा की है, जिसने अपने ही घर के बाहर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि जब वो अपने पति के पास वापस आई तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया, जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस कहानी की शुरुआत कैसे हुई थी।

ये है पूरी कहानी

करीब 20 साल पहले तमिलनाडु की रेखा की शादी रंजन से हुई थी। उनका एक बेटा और एक बेटी भी है। दोनों के बीच बेहद प्यार था। पूरा परिवार खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहा था। कुछ सालों बाद उनकी जिंदगी में एंट्री हुई एक गैंगस्टर की, जिसने इस बसे-बसाए परिवार को बर्बाद कर दिया।

बताया जाता है कि रेखा को इस महाराजा नाम के गैंगस्टर से प्यार हो गया था। जल्दी ही इसके बारे में रंजन को भी पता लग गया। रंजन ने अपनी पत्नी को प्यार का वास्ता दिया, बच्चों की कसमें दीं, लेकिन रेखा इस कदर उस गैंगस्टर के प्यार में पड़ गई थी कि उसने रंजन की बातों को सुनकर भी अनसुना कर दिया। जब इस बात को लेकर घर में झगड़े होने लगे तो IAS की पत्नी अपने पति को छोड़कर उस गैंगस्टर के आशियाने में चली गई और उसी के साथ रहने लगी।

और फिर मौत में बदल गई बेवफाई...

कहानी ने उस वक्त उनके जीवन में बड़ा बदलाव कर दिया, जब गैंगस्टर को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने गैंगस्टर को पनाह देने के जुर्म में रेखा के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया। आपको ये भी बता दें कि रेखा ने अपने पैसे लगाकर गैंगस्टर के साथ एक सलून का बिजनेस भी किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने रेखा के पास एक महिला को भेजा और उसके खिलाफ लगे आरोपों से निकलने का एक ऑप्शन दिया। महिला ने कहा कि वो अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा उसे बेच दे और इस कांड से खुद को अलग कर ले। रेखा को ये डील पसंद आई और उसने जेल जाने के डर से कम कीमत पर ही अपनी प्रॉपर्टी बेच दी।

अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया। उस महिला का बेटा जब किडनैप हो गया तो इसका आरोप भी रेखा पर लग गया। बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन IAS की पत्नी अब पुलिस की वांटेड लिस्ट में आ गई थी। अब उसे अपने पति की याद आई और फिर वो वापस अपने पति के घर पहुंच गई। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया तो रेखा ने वहीं पर जहर खाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम धोखाधड़ी: 3 को CBI हिरासत तो 40 न्यायिक हिरासत में, विदेशियों को ऐसे बनाते थे शिकार

Updated 20:27 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.