Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:15 IST, September 4th 2024

खतरनाक साबित हो रही 'दृश्यम' की कहानी! बीवी की हत्या कर 5 साल तक ऐसे बचता रहा शख्स, पुलिस भी हैरान

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरू में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर 'दृश्यम' फिल्म से हिंट लेते हुए 5 सालों तक बचता रहा।

Reported by: Ritesh Kumar
बेंगलुरू में दृश्यम फिल्म जैसी वारदात | Image: Representative image

Bengaluru Crime: फिल्मों का प्रभाव तो असली जिंदगी पर पड़ता ही है, लेकिन कई ऐसी मूवी होती है जो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाई जाती है और उसे रियल जिंदगी में उतारना खतरे से खाली नहीं है। आपने अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' तो देखी ही होगी। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, लेकिन अब इसकी कहानी जुर्म की दुनिया में लगातार इस्तेमाल की जा रही है। बेंगलुरू में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर 'दृश्यम' फिल्म से हिंट लेते हुए ऐसी चाल चली की वो 5 साल तक पुलिस से बचा रहा। आइए पूरी कहानी आपको बताते हैं।

12 अगस्त 2024 को बेंगलुरू के एक पुलिस स्टेशन में फोन की घंटी बजती है। फोन करने वाला व्यक्ति बताता है कि उसकी पत्नी की सहेली एक दिन से गायब है और मुझे शक है कि उसकी हत्या कर दी गई है। व्यक्ति ने इसके आगे ये भी कहा कि हो सकता है उसका कत्ल उसके पति ने ही किया हो क्योंकि कल शाम में वो उससे मिलने गई थी और उसने मेरी पत्नी को लाइव लोकेशन भी भेजा था, लेकिन अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

पति ने किया पत्नी का कत्ल

इसके बाद पुलिस उमेश नाम के व्यक्ति से पूछताछ करती है। पुलिस के सवालों से उमेश टूट जाता है और फिर कुछ ऐसा बताता है जिससे पुलिस भी हैरान हो जाती है। उमेश ने कुबूल किया कि उसी ने अपनी पत्नी का कत्ल किया है। उसने उसे अपने घर से 60 किलोमीटर दूर एक घने जंगल में मारकर जमीन के नीचे गाड़ दिया। वो अपनी बीवी से परेशान था और उसे मारना चाहता था।

पुलिस को ये बात खटक रही थी कि अगर उमेश को अपनी पत्नी की हत्या करनी ही थी वो उसे 60 किलोमीटर दूर क्यों लेकर गया। वो उसे घर में या आसपास के जंगलों में भी कर सकता था? पुलिस ऑफिसर एक बार फिर उमेश के पास पहुंचे और पूछा कि उसने पत्नी का कत्ल घर से 60 किलोमीटर दूर जाकर क्यों किया।

दोस्त ने खोल दी पोल

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उमेश ने वो सारे रहस्य खोल दिए जिसके बारे में पुलिस 5 साल से अनजान थे। उमेश ने कहा- ''मुझे अपनी पत्नी का कत्ल करना था। फिर मुझे एक दोस्त ने सलाह दी कि बेंगलुरू से 60 किलोमीटर दूर एक घना जंगल है, अगर तू उसे वहां मारकर गाड़ देगा तो किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। दोस्त ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या भी इसी जगह की थी और फिर जमीन के अंदर गाड़ दिया था।

दृश्यम जैसी कहानी सुन पुलिस हैरान

उमेश के खुलासे से पुलिस हैरान हो गई और फिर उसके दोस्त (किरण) के पास पूछताछ के लिए पहुंची। जब पुलिस ने किरण से पूछा कि तुम्हारी पत्नी कहां हैं तो उसने जवाब दिया- 'वो तो 5 साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद पुलिस पूजा (किरण की पत्नी) की मां के पास पूछताछ के लिए पहुंची। उसने बताया कि मेरे दामाद ने यही कहा था कि पूजा अपने प्रेमी के साथ भाग गई और किरण ने FIR कॉपी भी दिखाई थी। किरण ने पुलिस से कहा कि उसने अपने गांव में दो साथियों के साथ जाकर पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, जब पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो दोनों मुकर गए।

किरण ने खोला कत्ल का राज

पुलिस किरण से सख्ती से पूछताछ करती है। वो फंस जाता है क्योंकि उसके दोस्त उमेश ने पहले ही पुलिस के सामने कत्ल का राज खोल दिया था। अब किरण बताता है कि उसने 5 साल पहले 1 मई 2019 को अपनी पत्नी पूजा की हत्या कर दी थी। घरेलू विवाद से परेशान होकर उसने गला घोंटकर पूजा को मार डाला और फिर 'दृश्यम' मूवी की तरह लाश को एक जंगल में जमीन के नीचे गाड़ दिया।

उमेश ने आगे बताया कि मैंने अपने गांव और ससुराल वालों से कहा कि पूजा अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए एक झूठी पुलिस रिपोर्ट भी बनाई। मैं महीने में एक बार उस जगह पर जाता था जहां मैंने अपनी पत्नी की लाश को ठिकाना लगाया था। ये सिलसिला 2 सालों तक चला।

फिर अपनाया दृश्यम-2 वाला फॉर्मूला

उमेश ने बताया कि इस घटना के 2 साल बाद जब वो जंगल गया तो देखा वहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे हैं। पूछताछ की तो पता चला कि जंगल में खाई खोदने का काम शुरू हो रहा है ताकि जानवरों को गांव में आने से रोका जाए। किरण डर गया कि कहीं उसका रहस्य सबके सामने ना आ जाए। फिर एक रात वो कब्र से अपनी पत्नी की हड्डियां और दांत को निकालकर उसे जला दिया और फिर राख को पास के किसी खेत में दफना दिया। 'दृश्यम-2' मूवी में भी यही कहानी थी जहां अजय देवगन लाश को एक जगह से दूसरी जगह पर ठिकाना लगाते हैं ताकि पुलिस से बचे रहें। हालांकि, यहां किरण पकड़ा गया क्योंकि उसने ये पूरी वारदात अपने दोस्त को बताकर बड़ी गलती कर दी थी।

बता दें कि इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस ने किरण द्वारा बताए गए जगह से कुछ हड्डियां बरामद की है और उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है। DNA रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि ये हड्डियां पूजा की ही है। 

इसे भी पढ़ें: BAN से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! बाबर की छुट्टी तय, बदल जाएगा कप्तान? INSIDE STORY

अपडेटेड 11:15 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: