Download the all-new Republic app:

Published 16:52 IST, September 19th 2024

अयूब बना फर्जी अधिकारी, मेट्रोमोनियल साइट से हाईप्रोफाइल महिलाओं पर डालता था डोरे, 50 को बनाया शिकार

क्राइम ब्रांच की टीम हर संभव माध्यम से इस पर काम करती रही और आखिरकार उन्हें मुखबिर से एक सूचना मिली कि आरोपी मुकीम अय्यूब खान गुजरात से दिल्ली आ रहा है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


Representational image | Image: File photo

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने शादी के बहाने 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मुकीम अय्यूब खान है जो कि महिलाओं को ठगने के मामले में वांछित था। दरअसल एक गुप्त सूत्र से जानकारी मिलने और अपराध की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मुकीम अयूब खान को पकड़ने के लिए हर संभव माध्यम से जानकारी जुटाई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जमीनी स्तर पर काम किया।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार अलग-अलग राज्यों में सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सब व्यर्थ रहा क्योंकि आरोपी मुकीम खान लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।  कई चुनौतियों के बावजूद क्राइम ब्रांच की टीम हर संभव माध्यम से इस पर काम करती रही और आखिरकार क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय जानकारी मिली कि आरोपी मुकीम अय्यूब खान वड़ोदरा, गुजरात से दिल्ली आ रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और उसे निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नजदीकी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में आरोपी अयूब ने उगले राज

आरोपी मुकीम अय्यूब खान से लंबी पूछताछ की गई जहां  उसने खुलासा किया कि उसने मेट्रिमोनियल वेबसाइट जैसी विभिन्न  वेबसाइटों पर आकर्षक डिटेल के साथ कई फर्जी आईडी बनाकर शादी के बहाने हाई-प्रोफाइल महिलाओं सहित कई महिलाओं को धोखा दिया है।  उसने खुलासा किया कि वह खुद को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर हाई-प्रोफाइल अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शादी के लिए निशाना बनाता था।  टारगेट तय करने के बाद वह महिलाओं से अपना मोबाइल नंबर साझा करता था और उन्हें लुभावनी बातों में उलझा लेता था। आरोपी ने बताया कि इस तरह से उसने देश भर में कई महिलाओं को धोखा दिया और उनमें से अधिकांश महिलाएं तलाकशुदा, विधवा महिलाएं थीं क्योंकि नकली सहानुभूति और लुभावनी बातों के माध्यम से उनका विश्वास हासिल करना उसके लिए आसान था।


आरोपी अयूब महिलाओं को बातों में फंसाकर करता था ठगी

बातचीत के दौरान वह अपनी मनगढ़ंत कहानी बताता था कि वो सरकारी कर्मचारी है और अपनी पत्नी की मृत्यु के कारण पारिवारिक समस्याओं से पीड़ित और अपनी इकलौती बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है। महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए वो उनके परिवारों से मिलकर शादी के बारे में बात करता था और शादी की तारीख तय आदि करता था।  एक बार जब ये भोली-भाली महिलाएं उस पर भरोसा कर लेती थीं तो आरोपी शादी के लिए रिसॉर्ट, मैरिज हॉल या होटल बुक करने के नाम पर पैसे ऐंठकर उन्हें धोखा देता था।


कौन है आरोपी मुकीम अयूब खान?

करीब 36 साल का आरोपी मुकीम अयूब खान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। साल 2014 में उसकी शादी हुई और उनके तीन बच्चे हैं। 2020 में सबसे पहले उसने मेट्रिमोनियल वेब साइट पर अपनी एक आईडी बनाई और एक कामकाजी महिला की रुचि के आधार पर वो उससे मिलने वड़ोदरा गुजरात गया और चर्चा के बाद उससे शादी करने के लिए राजी हो गया जो एक तलाकशुदा महिला थी और उसकी 5 साल की बेटी थी।  वड़ोदरा छोड़ने से पहले मुकीम ने महिला से ये कहकर 30 हजार रुपये ले लिए कि उसने अपना वॉलेट खो दिया है।  हालांकि, उसने उससे शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा, लेकिन उसके मन में महिलाओं को इस तरह से धोखा देकर आसानी से पैसा कमाने का आपराधिक विचार आया।


दिल्ली की प्रीत विहार की महिला को बनाया निशाना

इसके बाद साल  2023 में, उसने दिल्ली के प्रीत विहार की एक अन्य महिला से भी इसी तरह शादी कर ली, जो एक विधवा थी और उसकी पांच साल की बेटी थी।  इस तरह वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में अपना बेस बनाता था और असल में वो भारत के अलग-अलग इलाकों में वैवाहिक साइटों से महिलाओं को निशाना बनाने की फिराक में था। अलग-अलग तरीकों से आरोपी मुकीम अयूब महिलाओ को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी की शिकार ज्यादातर हाई प्रोफाइल मुस्लिम महिलाएं हैं और यहां तक ​​कि इसके शिकारों की फेहरिश्त में एक ज्यूडिशियल ऑफिसर भी शामिल है।


कई महिलाओं ने दर्ज करवाई मुकीम अयूब के खिलाफ शिकायत

एक घटना में आरोपी ने अपनी तरफ से कुछ पैसे देकर एक महिला को गिरफ्त के रूप में उसके नाम पर एक स्कूटी बुक की और पैसे की कमी के नाम पर बाकी पैसे महिला से ही वसूल लिए और  स्कूटी की डिलीवरी होने के बाद वह घूमने निकला और गायब हो गया। वैसे तो आरोपी मुकीम अयूब खान ने कई महिलाओं को धोखा दिया है लेकिन उनमें से कुछ ने ही उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि अब तक मुकीम कितनी महिलाओं को शादी के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।

 

यह भी पढ़ेंः नाबालिग को अंतरंग तस्वीरें भेजने के लिए उकसा रहा था युवक, केस दर्ज

Updated 16:52 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.